ETV Bharat / state

Nitish Samadhan Yatra: समाधान यात्रा के दौरान घिरे नीतीश, महिला ने मुंह पर सुना दी खरी-खोटी

author img

By

Published : Jan 7, 2023, 9:32 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

Vaishali News सीएम नीतीश अपने समाधान यात्रा में वैशाली (Nitish Samadhan Yatra) गए हुए थे. इसी दौरान सीएम को एक महिला ने घेरकर शिकायतों की झड़ी लगा दी. उसके बोलते रहने पर अफसर झल्ला गए लेकिन महिला ने सीएम को मुंह पर सच्चाई बयां कर दी. अब अफसरों की नींद उड़ी हुई है.

समाधान यात्रा में घिरे नीतीश, महिला ने जमकर सुनाया

वैशाली: बिहार के वैशाली में समाधान यात्रा (Samadhan Yatra in Vaishali ) के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक महिला ने घेर लिया. सीएम नीतीश को जनता दरबार का कागज दिखाते हुए महिला ने उनके मुंह पर कह दिया कि उसे उसकी मेहनत का पैसा मिलना चाहिए. इस दौरान सीएम नीतीश उसका कागज थामते हुए वैशाली डीएम यशपाल मीणा को मामला समझने का आदेश देते हैं. महिला का नाम इंदु है जो कि लोदीपुर पंचायत की रहने वाली है.

ये भी पढ़ें- 2024 में 'विस्तारक' फॉर्मूला : BJP का बिहार प्लान तैयार, इन 10 सीटों पर रहेगी नजर

"ये पटना के जनता दरबार की रिसीविंग है. मनरेगा में हम कमाए थे, लेकिन हमको पैसा नहीं मिला है. इंदु देवी नाम है मेरा, लोदीपुर पंचायत में घर है. हमको पैसा नहीं मिला, हम भूखे मर रहे हैं. इधर-उधर जाते हैं कोई नहीं सुनता है. आप आए हैं मुख्यमंत्री जी तो ध्यान दीजिएगा. काम का पैसा हमको मिलना चाहिए. हम पहले कह देते हैं" -इंदु देवी, लोदीपुर पंचायत, ग़ोरौल

मुख्यमंत्री नीतीश के मुंह पर सुनाई खरी-खरी: दरअसल, लोदीपुर पंचायत की रहने वाली इंदु देवी ने सीएम के सामने ही खूब खरी-खोटी सुनाई. इन्दु देवी ने मुख्यमंत्री के सामने कहने लगी कि हम भूखे मर रहे हैं. हमको हमारा पैसा नहीं मिला है. आप यहां आए हैं सीएम साहब तो इसपर ध्यान दीजिएगा. काम का पैसा जरूर मिलना चाहिए ये कह दे रहे हैं.

शिकायत से अफसर भी रह गए सन्न: महिला जब मुख्यमंत्री से ये शिकायत कर रही थी उसी वक्त सभी अफसरों के होश फाख्ता हो गए. आनन-फानन में महिला को शांत कराया गया उन्हें आश्वासन दिया गया कि बहुत जल्द आपका पैसा वापस कर दिया जाएगा. वहीं इस मामले में महिला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी परिवार भुखमरी की कगार पर है. अपना पैसा लेने के लिए बार-बार चक्कर काटना पड़ता है.

सच्चाई से सीएम को दूर रखना चाहता था प्रशासन? : बताया जा रहा है कि प्रशासन ने ऐसे लोगों को सीएम तक पहुंचने का इंतजाम किया था कि वो सीएम की तारीफ करें. लेकिन इंदु देवी सभी को धता बताकर अचानक सच्चाई बयां करने लगीं. इससे मौजूद अफसर भी चुप रहने के लिए कहते रहे. लेकिन महिला नहीं रुकी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.