ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: हाजीपुर सदर प्रखंड के 23 पंचायतों में शांतिपूर्ण तरीके से हुआ मतदान

author img

By

Published : Sep 29, 2021, 2:12 PM IST

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में वैशाली जिले के हाजीपुर प्रखंड में मतदान हुआ. 23 पंचायतों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ. पढ़ें पूरी खबर...

Panchayat Election Second Phase Voting
वैशाली में पंचायत चुनाव

हाजीपुर: पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के दूसरे चरण में वैशाली जिले के हाजीपुर प्रखंड (Hajipur Block) में बुधवार को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ. 23 पंचायतों के 230 बूथों पर लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में मतदान संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की थी. इसके अलावा मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी भी लगातार गश्त लगाते रहे.

यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: ना टेबल मिली ना कुर्सी, अररिया में जमीन पर बैठकर कराना पड़ा मतदान

सुबह से ही बड़ी संख्या में मतदाता मतदान केंद्रों पर जुट गए थे. पंचायत चुनाव में पहली बार ईवीएम का उपयोग किया गया. इसके साथ ही बोगस मतदान को रोकने के लिए पहली बार बायोमेट्रिक सिस्टम का इस्तेमाल किया गया. बूथों पर लगे बायोमेट्रिक्स डिवाइस से वोटरों की पहचान की गई. इसके चलते मतदाता एक बार से ज्यादा मतदान नहीं कर पाये.

देखें वीडियो

हाजीपुर सदर प्रखंड के 23 पंचायतों में जिला परिषद सदस्य के 4, मुखिया के 23, सरपंच के 23, पंच के 311, पंचायत समिति सदस्य के 32 और वार्ड सदस्य के 311 पद के लिए चुनाव हुआ. मतदान के लिए 195 भवनों में 330 मतदान केंद्र बनाये गये थे.

यह भी पढ़ें- जिउतिया पर्व के बावजूद मुंगेर में महिला मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह, लगी है लंबी कतार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.