ETV Bharat / state

EVM में गलत क्रम संख्या दर्ज होने पर मतदान केंद्र पर बवाल.. पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ा

author img

By

Published : Oct 8, 2021, 4:34 PM IST

वैशाली के चंदाहा में मतदान के दौरान हंगामा,
वैशाली के चंदाहा में मतदान के दौरान हंगामा,

बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के तीसरे चरण के लिए 35 जिलों के 50 प्रखंडों में मतदान जारी है. राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) के द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच 10,529 बूथों पर शांतिपूर्ण वोटिंग हो रही है. इस बीज वैशाली से हंगामे की खबर है.

वैशाली: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के तीसरे चरण के वोटिंग के दौरान वैशाली जिले के जंदाहा प्रखंड के चांदसराय पंचायत में हंगामा हुआ है. ईवीएम में क्रम संख्या में गड़बड़ी का आरोप लगाकर पंचायत के चांदसराय बूथ संख्या 255 पर भारी संख्या में लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. इसकी सूचना के बाद पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने उपद्रवियों को मौके से खदेड़ दिया.

इसे भी पढ़ें : गोपालगंज के हुस्‍सेपुर में चुनाव के दौरान हंगामा, लोगों ने BDO को खदेड़ा

चांदसराय के बूथ संख्या 255 पर ईवीएम में क्रम संख्या गलत दिखाने को लेकर वोटिंग के दौरान जमकर हंगामा शुरू हो गया. हंगामा कर रहे लोग बूथ के अंदर घुस आये और वोटिंग रोकने को लेकर बवाल करने लगे. इस दौरान उपद्रवियों की भीड़ को रोकने की कोशिश पुलिस करती रही लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हुए और मतदान केंद्र के सामने ही सड़क जाम कर हंगामा करने लगे.

देखें वीडियो

दरअसल, पंचायत चुनाव में पंचायत समिति प्रत्याशी के पद पर लड़ रही एक महिला प्रत्याशी के समर्थकों ने बवाल मचाया था. महिला प्रत्याशी ने बताया की चुनाव आयोग द्वारा आवंटित चिन्ह और EVM क्रमांक में हेरफेरी कर दी गई है. मतदान केंद्र के बाहर विरोध कर रही एक महिला प्रत्याशी और उनके समर्थक आयोग द्वारा आवंटित चिन्ह वाले पोस्टर के साथ विरोध करने लगी.

महिला प्रत्याशी ने अपने आरोपों के समर्थन में आयोग द्धारा आवंटित पत्र भी दिखाया, जबकि EVM के क्रमांक में दूसरी जगह पर प्रत्याशियों को जगह मिली थी. हंगामा, सड़क जाम और मतदान केंद्र के अंदर घुस कर बवाल करने की खबर पर भारी संख्या में पुलिस बल और वैशाली SP मौके पर पहुंचे, जिसके बाद सड़क जाम कर रहे लोगों को पुलिस ने खदेड़ कर भगाया.

मौके पर पहुंचे जोनल मजिस्ट्रेट ने आरोपों की जांच की बात कही है. साथ ही हंगामा कर रहे लोगों को चुनाव में गड़बड़ी पैदा नहीं करने की हिदायत की बात कही है. गड़बड़ी के आरोप में महिला प्रत्याशी ने अधिकारियों को लिखित शिकायत दी है. उन्होंने ने कहा की क्रम संख्या 15 की जगह 17 में कर दिया गया है ये बात तो सही है. हमलोग इसकी जांच कर रहे हैं. बाकी मतदान बाधित करने का किसी को अधिकार नहीं है.

इसे भी पढ़ें- मतदान पर बिहार निर्वाचन आयोग की कड़ी नजर, पटना कंट्रोल रूम से की जा रही है निगरानी

तीसरे चरण में कुल पदों की संख्या 23,128 है, जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 10240 पद, पंच के लिए 10240 पद, मुखिया के लिए 753 पद, पंचायत समिति सदस्य के लिए 1034 पद, ग्राम कचहरी सरपंच के लिए 753 और जिला परिषद सदस्य के लिए 108 पद हैं.

इस चरण के चुनाव के तहत 81,616 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है. इस चरण में ग्राम पंचायत सदस्य के 46,757, पंच के लिए 16,464, मुखिया के लिए 6079, पंचायत समिति सदस्य के लिए 6706, सरपंच के लिए 4458 और जिला परिषद सदस्य के लिए 1152 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. तीसरे चरण में 3144 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. तीसरे चरण में महिलाओं ने पुरुषों के मुकाबले अधिक संख्या में नामांकन पत्र दाखिल कराया है.

मतदाताओं के लिए ऑनलाइन एप की सुविधा बिहार निर्वाचन आयोग के द्वारा दी गई है. कोई भी मतदाता राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट www.sec.bihar.gov.in पर जाकर निर्वाचन सूची में अपना नाम, मतदान केंद्र का पता, मतदान का कार्यक्रम और अपने क्षेत्र के प्रत्याशियों से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.