ETV Bharat / state

वैशाली: स्कूल बस और स्कूल वैन में भीषण टक्कर, 2 की मौत, 6 घायल

author img

By

Published : Nov 29, 2019, 7:37 PM IST

सभी घायलों को आनन फानन में सदर अस्पताल हाजीपुर लाया गया. जहां मंजू देवी और तरुण कुमार को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायल पांच महिला और एक पुरुष को प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

collision between school bus and van in vaishali
वैशाली में स्कूल बस और स्कूल वैन में भीषण टक्कर

वैशाली: जिले के बिदुपुर में तेज रफ्तार से आ रही स्कूल बस और स्कूल वैन की भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में स्कूल वैन में सवार एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई. जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

शादी समारोह से आ रहे थे वापस
बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर के संत पीटर्स मॉडल स्कूल के संचालक पूरे परिवार के साथ चेचर गांव से एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे. इसी दौरान बिदुपुर थाना क्षेत्र के मलाई पकड़ी गांव के पास संत पॉल्स स्कूल मीनापुर हाजीपुर की स्कूल बस से जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर के बाद मुजफ्फरपुर की स्कूल वैन पर सवार एक ही परिवार के सभी आठ लोग घायल हो गए.

परिजन का बयान

ये भी पढ़ें: तबीयत बिगड़ने के बाद RLSP प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा को PMCH में कराया गया भर्ती

पीएमसीएच किया गया रेफर
सभी घायलों को आनन फानन में सदर अस्पताल हाजीपुर लाया गया. जहां मंजू देवी और तरुण कुमार को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायल पांच महिला और एक पुरुष को प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों स्कूल की गाड़ी को जब्त कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

Intro:वैशाली जिला के बिदुपुर में तेज रफ्तार स्कूल बस और स्कूल वैन की भीषण टक्कर में स्कूल वैन में सवार एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।


Body:दरअसल चेचर गावँ से एक शादी समारोह में शामिल हो कर मुजफरपुर के संत पीटर्स मॉडल स्कूल के संचालक पूरे परिवार के साथ मुजफ्फरपुर लौट रहा था इसी दौरान बिदुपुर थाना क्षेत्र के माइल पकड़ी गावँ के समीप संत पॉल्स स्कूल मीनापुर हाजीपुर की स्कूल बस से आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई टक्कर के बाद मुजफरपुर की स्कूल वैन पर सवार एक ही परिवार के सभी आठ लोग घायल हो गए सभी घायलों को आनन फानन में सदर अस्पताल हाजीपुर लाया गया जहाँ एक महिला मंजू देवी और पुरुष तरुण कुमार को डॉ ने मृत घोषित कर दिया वही घायल पांच महिला और एक पुरुष का प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। मृतक दोनों आपस में भाई बहन बताए जा रहे हैं वही  इस भीषण दुर्घटना के दौरान दोनों स्कूल वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं।


Conclusion:बहारहाल घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुच कर दोनो स्कूल गाड़ी को जप्त कर छानबीन में जुट गई है।

बाइट  -- अभिनय गुप्ता रिश्तेदार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.