Video:पिस्तौल के बल पर ज्वेलर्स शॉप में लूट करने आए अपराधी को दुकानदार ने खदेड़ा, चप्पल छोड़कर फरार हुआ बदमाश

author img

By

Published : Jan 6, 2022, 11:13 PM IST

वैशाली में लूट के लिए दूकान में आया अपराधी
वैशाली में लूट के लिए दूकान में आया अपराधी ()

वैशाली में लूट की कोशिश की गई है. जिले के महनार थाना क्षेत्र में गुरुवार को ज्वैलरी शॉप में लूट करने आये अपराधी को दूकानदार ने खदेड़ दिया. जिसका सीसीटीवी फूटेज सामने आया है. पढ़ें पूरी खबर.

वैशाली: बिहार के वैशाली में अपराध (Crime In Vaishali) की घटनाएं लगातार हो रही है. अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के महनार थाना क्षेत्र का है. जहां एक ज्वेलर्स शॉप में लूट (Robbery Attempt In Vaishali) करने पहुंचे अपराधी को दुकानदारों ने खदेड़ दिया. अपराधी के पास एक पिस्तौल था. जिसके बल पर वह ज्वैलर्स शॉप से लूट करना चाहता था. लेकिन दुकानदार को अपनी और बढ़ता देख अपराधी मौके से फरार हो गया.

इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में साफ तौर से दिखाई दे रहा है कि महनार बाजार स्थित मंगलसूत्र ज्वेलर्स में एक व्यक्ति घुसकर पहले कुछ इधर-उधर देखता है. इसके बाद कमर से पिस्तौल निकालकर दुकानदार की ओर तान देता है. दुकानदार से ज्वेलर्स देने की बात कहता है. इसी बीच एक दुकानदार काउंटर से उठकर जब अपराधी की ओर बढ़ता है. तो अपराधी मौके से फरार हो जाता है. इसके बाद दुकानदार झटपट दुकान का शटर बंद कर लेता है.

देखें वीडियो

वीडियो में आरोपी की तस्वीर कैद हो गई है. यहां तक कि उसका पिस्तौल भी स्पष्ट रूप से दिखाई पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि महनार चौक स्थित मंगलसूत्र ज्वेलर्स स्थानीय जयशंकर प्रसाद की है. जहां वह अपने एक सहयोगी के साथ दुकान के काउंटर पर बैठे हुए थे. इसी दौरान लुटेरा ग्राहक बनकर दुकान के अंदर दाखिल हुआ. इसके बाद उसने पिस्तौल निकाली थी. इसी दौरान जयशंकर प्रसाद ने लुटेरे को मौके से खदेड़ दिया.

लुटेरे के भागने के बाद जयशंकर प्रसाद ने इसकी जानकारी महनार थाना को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया तो पुलिस के सामने आरोपी का वीडियो उजागर हुआ है. जिसमें आरोपी का चेहरा स्पष्ट दिखाई पड़ रहा है. सीसीटीवी फूटेज के आधर पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

मौके पर जांच करने पहुंचे मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक लुटेरे को यहां से भगा दिया गया है. लुटेरा पिस्तौल निकाला जरूर था लेकिन दुकानदार की बहादुरी से वह भाग गया. यहां तक कि भागने के क्रम में लुटेरा अपना चप्पल भी दुकान के आगे छोड़ गया. पुलिस आरोपी की पहचान कर जल्द से जल्द उसे गिरफ्तार करने का प्रयास करेगी.

ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर में बैंक लूटः फायरिंग करते हुए भाग रहे दो लुटेरों को लोगों ने पकड़ा, कर दी धुनाई

ये भी पढ़ें:VIDEO : देखिए कैसे पिस्टल की नोक पर बेगूसराय में दुकानदार से 60 हजार की लूट, CCTV में कैद हुई वारदात

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.