ETV Bharat / state

वैशाली: 6 विस सीटों के लिए वोटिंग जारी, 98 प्रत्याशी अजमा रहे हैं किस्मत

author img

By

Published : Nov 3, 2020, 12:19 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान जारी है. वैशाली में 6 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. वहीं कुछ बूथों पर ईवीएम मशीन में खराबी आने के कारण मतदाताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

second phase of election 2020 today
दूसरे चरण का मतदान आज

वैशाली: द्वितीय चरण का मतदान आज सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम के 6:00 बजे तक होगा. जिले की 6 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. कुल 98 प्रत्याशी चुनावी जंग के मैदान में हैं. वहीं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान किया जा रहा है.

6 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग
जिले की 6 विधानसभा सीटों को लेकर आज द्वितीय चरण में मतदान सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम के 6:00 बजे तक होगा. सुबह से ही मतदाताओं में काफी उल्लास देखी जा रही है. मतदाता सुबह से बूथ पर मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही सुरक्षाबलों का पुख्ता इंतजाम किया गया है. वहीं कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. मतदाता ग्लव्स और मास्क बहनकर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रख रहे हैं.

बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
हालांकि सुबह में कुछ बूथों पर ईवीएम ने खराबी आई थी लेकिन उसे ठीक कर दिया गया है. मतदान सुचारू रूप से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान किया जा रहा है. लालगंज विधानसभा क्षेत्र में कुछ बूथ को अति संवेदनशील घोषित किया गया था, वहां सुरक्षाबलों के माध्यम से मतदान कराया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.