ETV Bharat / state

मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए सड़क पर उतरे स्कूली बच्चे, थामा एक-दूसरे का हाथ

author img

By

Published : Jan 19, 2020, 8:10 PM IST

मौके पर भाजपा विधायक अवधेश सिंह ने कहा कि हरियाली रहेगी तो जल रहेगा और जल रहेगा तो जीवन बचेगा. ऐसे में ये मानव श्रृंखला बहुत ही महत्वपूर्ण है.

मानव श्रृंखला में शामिल स्कूली बच्चे
मानव श्रृंखला में शामिल स्कूली बच्चे

हाजीपुर: जल जीवन हरियाली अभियान के तहत रविवार को जिले में मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया. इस दौरान काफी संख्या में स्कूली बच्चे शामिल हुए. बीएसएनएल गोलंबर के पास स्कूली बच्चों के साथ विधायक अवधेश सिंह भी मानव श्रृंखला में शामिल रहे .

मौके पर भाजपा विधायक अवधेश सिंह ने कहा कि हरियाली रहेगी तो जल रहेगा और जल रहेगा तो जीवन बचेगा. ऐसे में ये मानव श्रृंखला बहुत ही महत्वपूर्ण है. सभी वर्ग और दल के लोगों ने इसमें भागीदारी दी है. जल जीवन हरियाली अभियान बिहार सरकार की सराहनीय पहल है.

hajipur
मानव श्रृंखला में शामिल भाजपा विधायक अवधेश सिंह

ये भी पढ़ें: सरकार के विरोध में तेज प्रताप ने बनाई मानव श्रृंखला, कहा- खर्च का हिसाब दे सरकार

सीएम ने किया लोगों का धन्यवाद
बता दें कि रविवार को बिहार सरकार ने बाल विवाह, दहेज प्रथा और शराबबंदी उन्मूलन जैसी कुरीतियों के खिलाफ और जल जीवन हरियाली योजना के समर्थन में मानव श्रृंखला का आयोजन किया. पिछले कई दिनों से प्रशासन ने जोर-शोर से इसकी तैयारी की थी. आज इसको मूर्त रूप दिया गया. बिहार भर में आयोजित इस ह्यूमन चेन में तकरीबन 4 करोड़ बिहार वासियों ने हिस्सा लिया. इसके लिए सीएम ने बिहार के लोगों को धन्यवाद दिया.

Intro:हाजीपुर में मानव श्रृंखला के आयोजन के दौरान बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों के साथ लोग हुए शामिल


Body:दरअसल जल जीवन हरियाली मिशन को लेकर बनाए गए मानव श्रृंखला में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र छात्राओं के अलावा विभिन्य वर्गों के लोग भी शामिल हुए।वही बीएसएनएल गोलंबर के पास स्कूली बच्चों के साथ भाजपा के हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह भी मानव श्रृंखला में शामिल हुए इस मानव श्रृंखला में स्कूली बच्चे सरकारी कर्मी सामाजिक संस्थाओं के लोग और विभिन्य समुदाय के लोग शामिल होकर जल जीवन हरियाली मिशन शराबबंदी और बाल विवाह उन्मूलन अभियान के सरकारी कार्यक्रम के प्रति लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया गया।वही इस मौके पर भाजपा विधायक अवधेश सिंह ने बताया कि हरियाली रहेगी तो जल रहेगा और जल रहेगा तो जीवन बचेगा इस लिए यह मानव श्रृंखला बहुत ही महत्वपूर्ण है और इस मे सभी वर्ग और दल के लोग शामिल हुए है।


Conclusion:बहरहाल मानव श्रृंखला की बड़े पैमाने पर तैयारी को धरातल पर उतार कर सरकार अपनी कार्यक्रमो की सफलता पर उत्साहित है परंतु मानव श्रृंखला के जरिये लोगो के बीच जल जीवन हरियाली दहेज उन्मूलन और शराब बंदी अभियान को धरातल पर कब तक उतारती है यह आने वाला वक्त बताएगा।

वन टू वन विधायक अवधेश सिंह के साथ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.