ETV Bharat / state

लालू यादव के स्वस्थ होने के लिए RJD कार्यकर्ताओं ने हरिहर नाथ मंदिर में किया जलाभिषेक और हवन

author img

By

Published : Dec 5, 2022, 7:35 PM IST

RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट (Kidney transplant for RJD President Lalu Yadav in Singapore) हो गया है. उनके स्वस्थ होने के लिए हरिहर नाथ मंदिर में जलाभिषेक तो भगवानपुर में लोगों ने हवन कर जल्द स्वस्थ होने की कामना की. जगह-जगह पर लालू प्रसाद यादव के स्वस्थ होने के लिए पूजा यज्ञ किया गया.

राजद कार्यकर्ताओं ने किया जलाभिषेक और हवन
राजद कार्यकर्ताओं ने किया जलाभिषेक और हवन

वैशाली : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की स्वास्थ्य कामना को लेकर जगह-जगह पूजा अर्चना की जा रही है. वैशाली के सोनपुर के (RJD leaders offered prayers at Baba Harihar Nath Temple) बाबा हरिहर नाथ मंदिर में जलाभिषेक कर लोग जल्द लालू प्रसाद यादव के स्वस्थ होने की कामना की तो वैशाली के भगवानपुर में हवन यज्ञ किया गया. बाबा हरिहर नाथ मंदिर में राजद नेता निर्दोष यादव के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ता और समर्थकों ने पूजा अर्चना की. भगवानपुर में स्थानीय नेता केदार प्रसाद यादव सामूहिक रूप से हवन कर उनके ठीक होने की प्रार्थना की.

ये भी पढ़ें : लालू यादव के स्वस्थ होने की कामना को लेकर राजद कार्यकर्ताओं ने विष्णुपद मंदिर में की पूजा अर्चना

वैशाली में राजद कार्यकर्ताओं ने किया जलाभिषेक और हवन

हरिहर नाथ मंदिर में जलाभिषेक : राजद नेता निर्दोष यादव ने कहा कि बिहार के पूर्व मुख्य मंत्री के स्वास्थ्य कामना के लिए आज (सोमवार) बाबा हरिहर नाथ मंदिर में जलाभिषेक कर भगवान से की प्रार्थना. जल्द से जल्द स्वस्थ हो और पिछड़ा की लड़ाई को लड़ने के लिए स्वस्थ होकर हम लोगों के बीच में जल्द से जल्द वापस आए. बता दें कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का इलाज सिंगापुर स्थित अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है. लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य अपने पिता लालू प्रसाद यादव को किडनी दान की है.

फोटो और पार्टी का झंडा लेकर पहुंचे मंदिर : पूजा अर्चना के दौरान राजद कार्यकर्ता और समर्थक लालू प्रसाद यादव फोटो और पार्टी का झंडा लेकर शमिल थे. हरिहर नाथ मंदिर में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने लालू प्रसाद यादव और रोहिणी आचार्य की स्वास्थ्य ने की कामना करते हुए नजर आए. वहीं भगवानपुर में हवन यज्ञ कर रहे केदार प्रसाद यादव ने बताया कि लालू प्रसाद यादव गरीबों के मसीहा हैं. गरीब गुरबा के लिए उन्होंने सब कुछ किया है हम सभी उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए यहां हवन पूजा कर रहे हैं.



"लालू प्रसाद यादव गरीबों के मसीहा हैं. गरीब गुरबा के लिए उन्होंने बहुत कुछ किया है. हम सभी उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए यहां हवन पूजा कर रहे हैं. जीवन दीर्घायु की कामना को लेकर पूजा अर्चना कर रहे हैं." - केदार यादव, राजद नेता.

ये भी पढ़ें : लालू यादव का सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट, तेज प्रताप ने किया रुद्राभिषेक


"बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य कामना के लिए आज (सोमवार) बाबा हरिहर नाथ मंदिर के प्रांगण में पूजा अर्चना की गई. जल्द से जल्द स्वस्थ हों और स्वस्थ होकर हम लोगों के बीच में जल्द से जल्द वापस आए" -निर्दोष यादव, राजद नेता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.