ETV Bharat / state

Ground Report : वैशाली में गंडक का जलस्तर लाल निशान से 40 सेंटीमीटर ऊपर, SDRF के लिए जारी हुआ रेड अलर्ट

author img

By

Published : Aug 12, 2023, 3:01 PM IST

वैशाली में गंडक का जलस्तर लाल निशान से 40 सेंटीमीटर ऊपर आ गया है. जिसे देखते हुए एसडीआरएफ के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. घाटों की निगरानी 18 बोटों से की जा रही है. एसडीआरएफ को 24 घंटे तैयार रहने की हिदायत दी गई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

वैशाली में गंडक का जलस्तर बढ़ा
वैशाली में गंडक का जलस्तर बढ़ा

वैशाली जिले में गंगा और गंडक नदी का जलस्तर

वैशाली: वैशाली जिले में गंगा और गंडक नदी का जलस्तर उफान पर है. वाल्मीकि बराज से गंडक नदी में 2,93,600 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद जलस्तर खतरे के लाल निशान से 40 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया है. वहीं गंडक नदी का जलस्तर कई सालों के उच्चतम स्तर के रिकॉर्ड के करीब पहुंच गया है. 2021 में गंडक नदी का उच्चतम जलस्तर 51. 82 मीटर दर्ज किया गया था. फिलहाल शुक्रवार को गंडक नदी का जलस्तर 51 मीटर पहुंच गया है. जिसके और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.

पढ़ें-Bihar Flood: पटना में गंगा का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा, सीएम ने किया अलर्ट

मंडराने लगा बाढ़ का खतरा: गंडक नदी का जलस्तर खतरे के लाल निशान के पार चले जाने के बाद तटवर्ती क्षेत्रों के निचले इलाके में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. आम लोग और किसानों में बाढ़ की आशंका बढ़ गई है. खेत खलिहान और निचले इलाकों के घरों तथा नगरिय इलाके में पानी के घुसने की संभावना बढ़ गई है. इसे देखते वैशाली जिला प्रशासन ने रेड अलर्ट जारी किया है. हाजीपुर के क्लब घाट स्थित एसडीआरएफ टीम को 24 घंटे चौकस रहने की हिदायत दी गई है.

अलर्ट मोड में एसडीआरएफ: वैशाली जिला अधिकारी यशपाल मीणा के द्वारा एसडीआरएफ को अलर्ट मोड में रखा गया है. एसडीआरएफ लगातार बोट से घाटों की निगरानी कर रही है. वहीं एक टीम को राघोपुर और एक टीम को महनार निगरानी के लिए भेजा गया है. इस विषय में एसडीआरएफ के सब इंस्पेक्टर सह प्रभारी हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वाल्मीकि नगर से जो पानी छोड़ा गया है उसके चलते नदी बिल्कुल बराबर पे आ गई है. तीन दिनों के अंदर में 6 फीट पानी बढ़ गया है.

दो भाग में बांटी गई टीम: एसडीआरएफ के सब इंस्पेक्टर ने बताया कि प्रशासन और वैशाली जिला अधिकारी के द्वारा उन लोगों को रेड अलर्ट में रखा गया है. वो प्रॉपर पेट्रोलिंग कर रहे हैं. 24 घंटे की ड्यूटी लगाई गई है. उनकी टीम को बांटा गया है जिसमें एक टीम राघोपुर गई है तो दूसरी टीम महनार गई है. बाकी 26 लोग यहां पर तैनात हैं. 18 बोट पास में तैनात हैं जिसमें 4 बोट बाहर गई है.

"वाल्मीकि नगर से जो पानी छोड़ा गया है उसके चलते नदी बिल्कुल बराबर पे आ गई है. तीन दिनों के अंदर में 6 फीट पानी बढ़ गया है पानी कम नहीं हो रहा है. यह लगातार बढ़ रहा है हो सकता है कि रात में और भी बढ़े. पानी की धार तेज है जिस वजह से प्रशासन और वैशाली जिला अधिकारी के द्वारा हम लोगों को रेड अलर्ट में रखा गया है. प्रॉपर पेट्रोलिंग हम लोग कर रहे हैं 24 घंटे की ड्यूटी लगाई गई है."- हरेंद्र कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर, एसडीआरएफ हाजीपुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.