ETV Bharat / state

हाजीपुर : प्रसव के दौरान मां-बच्चे की मौत, लोगों ने नर्सिंग होम और सड़क पर मचाया तांडव

author img

By

Published : Jul 20, 2019, 3:23 PM IST

हाजीपुर में हंगामा

प्रसव के दौरान प्रसूता और नवजात शिशु की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया है. आक्रोशित लोगों ने दो बाइक को आग के हवाले कर दिया. लोगों का गुस्सा देख नर्सिंग होम के डॉक्टर और कर्मचारी फरार हो गए.

हाजीपुर: हाजीपुर में एक निजी नर्सिंग होम में प्रसव के दौरान प्रसूता और नवजात शिशु की मौत हो गई. जच्चा-बच्चा की मौत से आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा. गुस्साए लोगों ने नर्सिंग होम में तोड़फोड़ किया. सड़कों पर आगजनी भी की.

प्रसूता और नवजात शिशु की मौत पर हाजीपुर में बवाल

लोगों का आक्रोश इतना ज्यादा था कि दो बाइक को आग के हवाले कर दी. इस दौरान आस-पास में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. परिजनों ने बताया कि दशरथ पासवान ने अपनी प्रसूता पत्नी संध्या कुमारी को शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. ऑपरेशन से बच्चे का जन्म हुआ. इसके बाद मां और बच्चे दोनों की स्थिति बिगड़ गई. इस दौरान मां-बच्चे की मौत हो गई.

hajipur
नर्सिंग होम में तोड़फोड़ करते लोग

नर्सिंग होम छोड़ फरार हुआ डॉक्टर
परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि मां और बच्चे की मौत डॉक्टर की लापरवाही से हुई है. मां और बच्चे की उचित देखभाल नहीं हुई. मौत की खबर मिलते ही मरीज के गांव से लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. लोगों का गुस्सा देख नर्सिंग होम के डॉक्टर और कर्मचारी फरार हो गए.

hajipur
मृतक के परिजन

नर्सिंगहोम में तोड़फोड़ और सड़क पर आगजनी
आक्रोशित लोग हंगामा करते हुए नर्सिंग होम में जमकर तोड़फोड़ की. नर्सिंग होम की एक-एक चीज बाहर लाकर तोड़ने लगे. गुस्साए लोग सड़कों पर उतरकर जमकर हंगामा किया. सड़क पर दो मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया.

hajipur
हंगामे के दौरान जलाया गया बाइक

अस्पताल से बाहर निकले अन्य मरीज
हंगामा कर रहे लोग दोषी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. हंगामें के कारण अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों के परिजनों को परेशानी उठानी पड़ रही है. अस्पताल के अंदर तोड़फोड़ की वजह से मरीज को सुरक्षित बाहर निकाला. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को आक्रोशित परिजनों काफी मशक्कत के बाद शांत कराया. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को दोषी डॉक्टर पर कार्रवाई का आश्वासन दिया. जिसके बाद आक्रोशितों ने सड़क जाम खत्म किया.

Intro:हाजीपुर में एक निजी नर्सिंगहोम में प्रसव कराने गई महिला और नवजात शिशु की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा। गुस्साए लोगों ने निजी नर्सिंग होम में जमकर तोड़फोड़ की वही सड़क पर आगजनी करते हुए दो बाइक में आग लगा दी जिसके चलते अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।


Body:दरअसल प्रसव कराने के लिए दसरथ पासवान ने अपनी पत्नी संध्या कुमारी को हाजीपुर के एक निजी नर्सिंगहोम में भर्ती कराया था जहाँ ऑपरेशन कर बच्चा को निकाला गया था लेकिन ऑपरेशन के बाद मां और बच्चे की स्थिति बिगड़ती चली गई। परिजन के कहने पर भी डॉक्टर देखने नही आये जिस कारण बच्चा और मां दोनो की मौत हो गई। मां और बच्चे की मौत की खबर मरीज के गावँ में पहुचते ही लोगो की हुजूम नर्सिंगहोम पर जमा हो गया। लोग को आक्रोशित होता देख नर्सिंगहोम के सभी डॉक्टर और कर्मचारी  फरार हो गए। फिर क्या था आक्रोशित लोगों ने हंगामा करने शुरू कर दिया और नर्सिंगहोम में जमकर तोरफोर किया। इतना ही नही आक्रोशित लोगों ने आगजनी कर सड़क जाम कर दिया और बीच सड़क पर दो मोटरसाइकिल में भी आग लगा दिया। आक्रोशित लोग डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों के बेबस परिजन भी हैरान परेशान है परिजनों ने  अपने  मरीज को अस्पताल से निकाल कर सड़क पर ले आए  और उन्हें  सड़क पर  शरण लेना पड़ा।


Conclusion:बहरहाल मौके पर पहुची पुलिस करी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को दोषी डॉक्टर पर करवाई का भरोसा दिलाया तब जा कर लोग शांत हुए और सड़क जाम खत्म हुआ।

बाईट 01 -- गोपाल पासवान परिजन

बाईट 02 -- राजीव कुमार --  अन्य मरीज के परिजन।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.