ETV Bharat / state

नए साल में पूरी होगी वैशाली की कई परियोजनाएं, खुलेंगे विकास के नए द्वार

author img

By

Published : Jan 2, 2022, 11:07 AM IST

वैशाली की महत्वपूर्ण परियोजनाएं
वैशाली की महत्वपूर्ण परियोजनाएं

2022 में वैशाली की महत्वपूर्ण परियोजनाएं (Many important projects of Vaishali) पूरी होंगी. जिनमें पांच महत्वपूर्ण परियोजनाएं हैं. जिनमें थोक किराना और फल व्यवसायी को शिफ्ट करना, रेलवे की जमीन में बने पार्क को सुपुर्द करना, साथ ही जलजमाव से निजात दिलाने के लिए जल निकासी आदि पर काम होंगे. पढ़ें रिपोर्ट..

वैशाली: साल 2022 से वैशाली जिले को काफी उम्मीदें हैं. नए साल में जिले की कई परियोजनाएं पूरी होंगी, जिससे यहां के आम लोगों को काफी राहत मिलेगी. नए साल में कई महत्वपूर्ण योजनाएं जहां पूरी होंगी. वहीं, वैशाली की पांच महत्वपूर्ण परियोजनाओं की शुरुआत भी की जाएगी.

ये भी पढ़ें- वैशाली के अनाथ बच्चों को सात समंदर पार मिला सहारा, नए घर में जी रहे खुशहाल जिंदगी

इस साल शुरू की जाने वाली परियोजनाओं में गंडक नदी के दोनों किनारों पर एनएच का निर्माण किया जाएगा. यह एनएच अरेराज तक बनाया जाएगा. ये एनएच दरिहरा-पर्सोना बांध के किनारे से होते हुए वैशाली को जोड़ेगा. वहीं, हाजीपुर का सदर थाना क्षेत्र (Sadar police station of Hajipur) से दो और थानों का निर्माण किया जाएगा. काफी बड़ा क्षेत्रफल होने के कारण हाजीपुर सदर के अलावा थथान बुजुर्ग और पानापुर लंगा थाने बनेंगे.

वैशाली की महत्वपूर्ण परियोजनाएं

अगली महत्वपूर्ण शुरू होने वाली परियोजनाओं में जेपी सेतु के समानांतर सिक्स लेन पुल का निर्माण किया जाएगा. इसके निर्माण में राजधानी से सोनपुर हाजीपुर की ओर जाना आसान होगा. वहीं, हाजीपुर के रामाशीष चौक को गेटवे ऑफ नार्थ बिहार बनाया जाएगा. इसके कारण चौक की खूबसूरती तो बढ़ेगी, साथ ही आए दिन लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी. इसके अलावा पटना राजापाकर जंदाहा होते हुए दरभंगा जाने वाली एनएच का निर्माण कार्य शुरू होगा, जो औरंगाबाद और दरभंगा से जुड़ेगा. जो इस साल पूरी होने वाले महत्वपूर्ण परियोजनाओं में है.

ये भी पढ़ें- वैशाली में विधानसभा अध्यक्ष के सामने लगी बाल युवा संसद, बच्चों ने ओमीक्रोन और शराबबंदी पर की जोरदार बहस

महात्मा गांधी सेतु का पूर्वी लेन (East Lane of Mahatma Gandhi Setu) जिसके जीर्णोद्धार का कार्य 2017 में शुरू हुआ था. उम्मीद है कि महात्मा गांधी सेतु के पूर्वी लेन पूरी हो जाएगी. इससे हाजीपुर पटना आने जाने वाले लोगों को काफी फायदा होगा. 2022 में बाजार समिति का जीर्णोद्धार व रोड निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा. इस कार्य से कृषि उत्पादन बाजार समिति के पुराने बाउंड्री वालों की मरम्मत और नए बाउंड्री वाल का निर्माण किया जाएगा. साथ ही जलजमाव से निजात दिलाने के लिए जल निकासी आदि काम होंगे. यहां सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.

2022 में रेलवे की जमीन पर बने पार्क को नगर परिषद के सुपुर्द कर दिया जाएगा. शहर के जौहरी बाजार स्थित रेलवे के जमीन में यह पार्क बनकर तैयार हो गया है. इसको फिर से सुव्यवस्थित किया जाएगा. यह पार्क पहले ही बन चुका था, लेकिन कोरोना के कारण इसकी देखरेख समुचित तरीके से नहीं हो पाई थी. वही बात करें औद्योगिक क्षेत्र की तो 2022 में हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र के विकास की योजना पूरी कर ली जाएगी. पिछले महीने इस का कार्य आरंभ केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन और स्थानीय विधायक अवधेश सिंह आदि लोगों ने संयुक्त रूप से किया था.

ये भी पढ़ें- वैशाली: शराब खोजने गई पुलिस को ट्रेन में मिले 537 जिंदा कछुए, आप भी देखकर रह जाएंगे दंग

योजना के तहत औद्योगिक क्षेत्र में सड़क और हाईमास्ट लगाया जाना है. इस योजना के पूरा होने से क्षेत्र में आने जाने से लेकर जलजमाव से निजात मिलेगी. तो इस तरह नया साल 2022 में जिले में कई महत्वपूर्ण योजनाएं पूरी हो रही है. इन योजनाओं के पूरे होने पर आम लोगों को हर स्तर पर लाभ मिलेगा. इन योजनाओं में महात्मा गांधी सेतु का पूर्वी लेन, बाजार समिति का प्रथम फेज का काम, औद्योगिक क्षेत्र में विकास कार्य सबसे महत्वपूर्ण है. साथ ही हाजीपुर स्टेशन को भी बेहद खूबसूरत और सभी सुविधाओं से लैस बनाने की योजना पर काम चल रहा है.

2021 अपनी खट्टी मीठी यादों के साथ हम सभी को अलविदा कह चुका है. वहीं, 2022 का बाहें फैलाकर स्वागत किया जा रहा है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि यह वर्ष जिले के लोगों को काफी कुछ सौगात देकर जाएगा, जिसकी रूपरेखा बीते वर्ष तैयार कर ली गई थी. देखना होगा कितनी जल्दी तमाम परियोजनाएं पूरी हो जाती है और 2022 जिला वासियों के लिए कितना लकी बन पाता है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.