ETV Bharat / state

Vaishali Road Accident: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने पति-पत्नी को कुचला, पति की मौके पर मौत

author img

By

Published : Apr 26, 2023, 6:49 AM IST

वैशाली में रफ्तार का कहर
वैशाली में रफ्तार का कहर

वैशाली में एनएच 22 पर उस वक्त एक तेज रफ्तार का कहर दिखा जब एक अज्ञात वाहन ने पति पत्नी को कुचला डाला. हादसे में पति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं घटना के बाद विरोध में घंटो सड़क जाम रहा.

वैशालीः बिहार के वैशाली में मुजफ्फरपुर हाजीपुर एनएच 22 पर एक तेज रफ्तार स्कोर्पियो ने सड़क पार कर रहे पति पत्नी को रौंद दिया. जिसमें पति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसके बाद घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच 22 को जाम कर दिया. लगभग एक घण्टे तक परिचालन बाधित रहा. सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई. घटना सराय थाना क्षेत्र के सोनवर्षा चौक के पास की है.

ये भी पढ़ेंः वैशाली में सड़क हादसा: कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

अक्सर होते हैं यहां हादसेः घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर कर जाम को समाप्त करवाया. हालांकि आक्रोशित लोगों का कहना है कि इस जगह पर एक दर्जन से अधिक हादसे हो चुके हैं, इसलिए फुट ओवरब्रिज बनाना जरूरी है. मृत व्यक्ति की पहचान अक़ीम मिंया के रूप में की गई है जो सोनवर्षा गांव के ही रहनेवाले हैं. वहीं, पुलिस ने मुआवजे की मांग कर रहे लोगो को शांत कराने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है.

स्कॉर्पियो वाले ने मारा धक्काः इस विषय में स्थानीय बैधनाथ चौधरी ने बताया कि पति-पत्नी दोनों बाइक से जा रहे थे. कोई स्कॉर्पियो वाला मारकर धक्का भाग गया है. दोनों घर जा रहे थे. पति स्पॉट डेथ कर गए और पत्नी की हालत गंभीर है. पत्नी को प्रशासन इलाज कराने ले गया है और डेड बॉडी को प्रशासन पोस्टमार्टम के लिए ले गया है. घटना के बाद वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया.

"पति-पत्नी दोनों बाइक से जा रहे थे. किसी स्कॉर्पियो वाले ने धक्का मारा है. दोनो घर जा रहे थे. पति की मौके पर ही मौत हो गई पत्नी की हालत गंभीर है. पत्नी को प्रशासन इलाज कराने ले गया है. डेड बॉडी को भी प्रशासन पोस्टमार्टम के लिए ले भेजा है"- बैद्यनाथ चौधरी, स्थानीय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.