ETV Bharat / state

वैशाली: HDFC बैंक से एक करोड़ 19 लाख की लूट, पुलिस महकमे में हड़कंप

author img

By

Published : Jun 10, 2021, 11:39 AM IST

Updated : Jun 10, 2021, 8:32 PM IST

वैशाली के जढुआ स्थित HDFC बैंक में अपराधियों ने एक करोड़ 19 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया है. लूट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसके आधार पर जांच शुरू कर दी गई है.

hdfc loot
hdfc loot

वैशालीः बिहार के वैशाली जिले के जढुआ में दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने एचडीएफसी बैंक पर धावा बोलकर एक करोड़ 19 लाख रुपये लूट कर फरार हो गये. बैंक में लूट की घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही तिरहुत आईजी गणेश कुमार, वैशाली एसपी मनीष समेत दर्जन भर पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: बिहार में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5458 से बढ़कर अचानक 9429 कैसे हुई?

गन प्वांइट पर कर्मचारियों से लूट
वैशाली में बैंक लूट का CCTV सामने आया है. 5 अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. इसमें साफ दिख रहा है कि लूटेरों ने गन प्वांइट पर कर्मचारियों को लेकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. इसके बाद सभी हथियार लहराते हुए बैंक से बाहर निकल गए.

  • एचडीएफसी बैंक से एक करोड़ 19 लाख रुपये की लूट
  • मौके पर पहुंचे तिरहुत आईजी और एसपी
  • सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर जांच शुरू
  • अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
    देखें वीडियो

पुलिस महकमे में हड़कंप
बता दें कि नगर थाना क्षेत्र के जढूआ में भीड़भाड़ वाले इलाके में दिनदहाड़े अपराधी पुलिस चौकसी को चुनौती देते हुए एचडीएफसी बैंक से एक करोड़ 19 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

दल बल के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक
दल बल के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
घटना की सूचना मिलते ही तिरहुत के आईजी गणेश कुमार, वैशाली एसपी मनीष, सदर एसडीपीओ राघव दयाल समेत पुलिस दलबल के साथ पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. लेकिन अभी तक अपराधी का कोई सुराग नहीं मिल सका है. हालांकि इस लूट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

देखें रिपोर्ट.

"पूरे मामले की छानबीन की जा रही है और सीसीटीवी कैमरे के आधार पर अपराधियों की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी की जाएगी. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है और इलाके में नाकाबंदी की गई है. इस मामले में जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी"- वैशाली कुमार, एसपी

भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

ये भी पढ़ें: Banka Blast Case: NIA को मिली जांच की जिम्मेदारी

एसडीपीओ ने की पुष्टि
सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने एक करोड़ 19 लाख रुपये लूट की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि बैंक मैं रखे कैश का मिलान किया जा रहा है. उसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. लेकिन दिनदहाड़े हुई इतनी बड़ी वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है और पुलिस प्रशासन पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है.

Last Updated : Jun 10, 2021, 8:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.