ETV Bharat / state

शहीद दारोगा प्रभात रंजन के घर पहुंचकर नीतीश पर बरसे विजय सिन्हा, बोले - 'बालू माफिया को सरकार का संरक्षण'

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 17, 2023, 10:19 PM IST

नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा
नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा

Jamui SI Murder : नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने शहीद दारोगा प्रभात रंजन के घर पहुंचकर नीतीश सरकार के घेरा. इस दौरान उन्होंने बालू माफिया पर सरकार के संरक्षण का आरोप लगाया. विजय सिन्हा ने कहा कि नीतीश की नजर बिहार के खजाने को लुटाकर अब देश के खजाने पर नजर है. पढे़ं पूरी खबर

वैशाली : बिहार के जमुई में ड्यूटी के दौरान शहीद दारोगा प्रभात रंजन के घर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा वैशाली पहुंचे. जहां परिजनों से मुलाकात के बाद सर्किट हाउस में उन्होंने नीतीश सरकार को घेरा. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ये वही वैशाली है जहां सिपाही की हत्या होने के बाद 2 घंटे की भीतर एनकाउंटर हो जाता है लेकिन प्रभात रंजन के हत्यारे 96 घंटे बीतने के बाद भी फरार हैं. बिहार सरकार का संरक्षण बालू माफिया को मिला हुआ है.

''प्रभात रंजन दरोगा जिनको बालू माफिया के द्वारा जिस तरीके से कुचल कर मार दिया गया. हम उनके परिवार से मिलने गए थे उनके घर पर. यही वैशाली की धरती है जहां एक सिपाही की हत्या पर 2 घंटे के भीतर एनकाउंटर होता है. आज 96 घंटे गुजर गया अपराधी पकड़ाता नहीं है. यह सरकार बालू माफिया को पूरी तरह संरक्षित कर रही है. बालू माफिया में सरकार के लोगों की भागीदारी है. मैं एक करोड़ रुपए मुआवजे की मांग करता हूं.''- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा

'नीतीश ने बिहार का खजाना लुटा दिया' : नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि छठ महापर्व में हर बिहारी प्रार्थना करें कि बिहार की गरिमा को गिराने वाले और नौजवानों की भविष्य को बर्बाद करने वालों से मुक्ति मिले. वहीं विशेष राज्य की दर्जे के सवाल पर उन्होंने कहा है कि बिहार के खजाने को लुटा दिए, अब देश के खजाने पर नीतीश की नजर है. आप सत्ता से बाहर जाएंगे और इसी पैसे से बिहार का विकास होगा.


"बिहार के जनता की गाढ़ी कमाई का खजाना लूटने वाले अब नई चाल चल रहे हैं. देश का खजाना पर धावा बोले कैसे लुटें. केंद्र की योजनाओं का हिसाब नहीं दे पाते हैं भारत सरकार के पैसे जो विकास के लिए आते हैं वह रिटर्न हो जाते हैं. आप उसकी समीक्षा क्यों नहीं कर पाते. आपकी मानसिकता पूरी तरह से विकास के प्रति नहीं है आपकी मानसिकता सत्ता लोलुपता में पूरी तरह लिप्त है." - विजय कुमार सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष बिहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.