ETV Bharat / state

पैसे निकालने गई महिला से बैंक के अंदर फ्रॉड, असली रुपये लेकर कागज के बंडल थमाए

author img

By

Published : Sep 29, 2022, 6:41 AM IST

Updated : Sep 29, 2022, 7:33 AM IST

पैसा निकालने में मदद के करने के बहाने वैशाली के एक बैंक में शातिरों द्वारा महिलाओं (Women Cheated In Vaishali) से हजारों रुपये ठग लिए जाते थे. मामला उजागर होने के बाद पुलिस की टीम बैंक पहुंचकर छानबीन में जुट गई है.

ठगी का शिकार हुई महिला
ठगी का शिकार हुई महिला

वैशालीः बिहार के वैशाली में बैंक से रुपये निकालने गई महिलाओं को झांसा देकर रुपये ठगने (Fraud With Woman Inside Indian Bank In Vaishali) का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हैरत की बात तो यह है कि धोखाधड़ी की इन घटनाओं को महिलाओं के साथ बैंक के अंदर ही अंजाम दिया जाता है. मामला बिदुपुर थाना क्षेत्र (Bidupur Police Station) स्थित इंडियन बैंक का बताया गया है. जहां सीसीटीवी कैमरे में शातिर ठगों की करतूत कैद हुई है. मामला उजागर होने के बाद पुलिस की टीम बैंक पहुंचकर छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंः पटना में तीन साइबर ठग गिरफ्तार, वायरस भेजकर करते थे अमेरिका में ठगी

कागज के बंडल से बदले जाते हैं असली नोटः दरअसल वैशाली के इंडियन बैंक में एक महिला से विड्रॉल फॉर्म भरने और पैसा निकलवाने में मदद करने के बहाने धोखाधड़ी की गई. रुपये निकालने के बाद उनको गिनने के बहाने कागज के बंडल से शातिरों ने असली नोट बदल दिए. जब तक महिला बात को समझ पाती तब तक शातिर मौके से फरार हो गए. हांलाकि बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में शातिर ठगों की सारी करतूत कैद हो गई. सीसीटीवी कैमरे के वीडियो में साफ तौर से नजर आ रहा है कि भोली भाली ग्रामीण महिलाओं की मदद करने के बहाने किस तरह ठगी की गई है. इसके लिए दो शातिर बैंक में पहले से मौजूद रहते हैं.

महिला ने थाने में लिखवाई रिपोर्टः बैंक में महिलाएं जब पैसे निकालने जाती हैं तो ये ठग फॉर्म भरने और पैसा निकलवाने में उनकी मदद कर पहले तो सहानुभूति हासिल कर लेते हैं और फिर रुपये गिनने के बहाने रुपये बदलकर कागज का बंडल पकड़ा देते हैं. जब तक महिला को एहसास होता है कि उसके रुपये बदल दिए गए हैं, तब तक शातिर वहां से फरार हो जाता है. ठगी का ये मामला तब उजागर हुआ जब बिदुपुत थाना क्षेत्र के खिलवत की रहने वाली चंदा देवी ने थाने में अपने साथ हुई धोखाधड़ी का लिखित आवेदन दिया. जिसमें उन्होंने शातिरों द्वारा चकमा देकर रुपये ठगने की बात बताई, जिसके आधार पर पुलिस टीम बैंक पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. बताया यह भी जा रहा है कि दो महिलाओं के साथ एक साथ ठगी की गई है, हालांकि दूसरी महिला की ओर से कोई भी लिखित आवेदन थाने में नहीं दिया गया है.

"बैंक से विड्रॉल करके पैसा निकाले थे. वहां पैसा गिने भी नहीं थे और मेरे साथ साथ आया पैसा गिना और पैसा ले लिया. उसके पहचान किए हैं. मेरा 42 हजार रुपया था" - चंदा देवी, पीड़िता

यह भी पढ़ें: बिहार में साइबर फ्रॉड के मामले 20 गुना बढ़े, एक्सपर्ट से जानिए बचने के उपाय


Last Updated : Sep 29, 2022, 7:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.