ETV Bharat / state

जमीन विवाद में दबंगई दिखाने आए चार लोग गिरफ्तार..देसी कट्टा भी बरामद

author img

By

Published : Sep 7, 2022, 1:41 PM IST

Updated : Sep 7, 2022, 2:24 PM IST

वैशाली में जमीन विवाद में दबंगई दिखाने आए चार आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया. मौके से एक लोडेड देसी कट्टा बरामद हुआ है. मामला दो भाइयों के बीच चल रहे जमीनी विवाद का था. इसमें में एक भाई ने दबाव बनाने के लिए बाहर से दर्जनभर बदमाशों को बुलाया था.

जमीन विवाद में दबंगई दिखाने वाले गिरफ्तार
जमीन विवाद में दबंगई दिखाने वाले गिरफ्तार

वैशाली: बिहार के वैशाली में जमीन विवाद में दबंगई दिखाने आए हथियार के साथ चार बदमाशों को पुलिस ने (four people arrested in vaishali in land dispute) गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, मामला दो भाईयों के बीच जमीन विवाद था. इसमें एक पक्ष ने बाहर से करीब एक दर्जन गुंडों को हथियार के साथ बुलाया था, ताकि मामले में दबाव बनाया जा सके. इसी दौरान ग्रामीणों की मदद से चार बदमाशों को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. इनके पास से एक देसी कट्टा भी बरामद हुआ है. मामला महुआ थाना क्षेत्र के सुपौल टरिया गांव है.

ये भी पढ़ेंः वैशाली में रास्ते के विवाद में लोहे की रॉड से पिटाई, VIDEO वायरल

जमीन को लेकर अक्सर होता था विवादः दो भाइयों के बीच चल रहे जमीनी विवाद में दबंगई दिखाने आए चार दबंगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन चारों के पास से एक देसी लोडेड कट्टा बरामद किया गया है. वहीं आधा दर्जन से ज्यादा आरोपी मौके से पुलिस और ग्रामीणों को चकमा देकर भागने में सफल हो गए है. बताया गया कि महुआ थाना क्षेत्र के सुपौल टरिया गांव में बसंत कुमार का उनके भाई के साथ जमीनी विवाद चल रहा था. इस विवाद को सुलझाने के लिए कई बार ग्रामीणों द्वारा पंचायती भी की गई थी, लेकिन मामला नहीं सुलझा. दोनों भाइयों के बीच मारपीट होने लगी. इसके बाद ग्रामीणों ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत किया और पंचायती कर मामला सुलझाने की बात कही.

"पुलिस को सूचना मिली थी कि दो भाइयों के आपसी विवाद में कुछ बाहर के गुंडों को बुलाया गया है. इसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं ग्रामीणों के द्वारा एक कट्टा पुलिस को सौंपा गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है" - पूनम केसरी, एसडीपीओ महुआ

पंचायती के बाद गुंडों के बुलायाः जमीन विवाद को लेकर पंचायती होने के बाद दरवाजे से ग्रामीणों के जाते ही एक भाई बसंत कुमार ने बाहर ने कुछ लोगों को बुला लिया और हंगामा शुरू कर दिया. हो हल्ला होने से आसपास के ग्रामीण फिर से जुट गए जिसे देखकर चार गाड़ियों से आए एक दर्जन के करीब गुंडे मौके से भागने लगे. इनमें से चार बदमाश एक ग्रामीण के घर में छुपने का प्रयास कर रहे थे. इसी बीच सूचना पाकर महुआ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची गई और ग्रामीणों के सहयोग से चारो बदमाशों को पकड़ लिया गया. बदमाशों के पास से छीना गया एक देसी कट्टा भी पुलिस ने बरामद किया. िसके बाद पुलिस सभी आरोपियों को लेकर थाने चली गई.

"दो भाइयों के विवाद में एक भाई की ओर से चार गाड़ियों से एक दर्जन के करीब गुंडों को बुलाया गया था. इसमें से ग्रामीणों के सहयोग से चार गुंडों को पकड़कर पुलिस ले गई है. इनके पास से कट्टा भी बरामद किया गया है" - पप्पू कुमार, ग्रामीण

मामले की पुलिस कर रही जांचः इस विषय में मौके पर मौजूद ग्रामीण पप्पू कुमार ने बताया कि दो भाइयों के विवाद में एक भाई की ओर से चार गाड़ियों से एक दर्जन के करीब एक दर्जन गुंडों को बुलाया गया था. इसमें से ग्रामीणों के सहयोग से चार गुंडों को पकड़कर पुलिस ले गई है. इनके पास से कट्टा बरामद किया गया है. वहीं महुआ एसडीपीओ पूनम केसरी ने फोन लाइन पर बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दो भाइयों के आपसी विवाद में कुछ बाहर के गुंडों को बुलाया गया है. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं ग्रामीणों ने एक कट्टा पुलिस को सौंपा गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Last Updated : Sep 7, 2022, 2:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.