ETV Bharat / state

वैशाली: उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र पर गोलीबारी, 50 हजार की लूट, संचालक घायल

author img

By

Published : Mar 24, 2021, 10:53 PM IST

हाजीपुर के महुआ थाना क्षेत्र के बोतला चौक के पास उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र पर दिनदहाड़े दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने धावा बोल दिया. केंद्र संचालक को गोली मारकर लगभग 50 हजार लूटकर फरार हो गए.

Firing at North Bihar Gramin Bank customer service center
Firing at North Bihar Gramin Bank customer service center

वैशाली: जिले के बोतला चौक पर उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र पर बाइक सवार अपराधियों ने संचालक को गोली मारकर लगभग 50 हाजार लूटकर फरार हो गए. घायल संचालक को सदर अस्पताल हाजीपुर लाया गया, जहां इलाज चल रहा है. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

दरअसल, महुआ थाना क्षेत्र के बोतला चौक के पास उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र पर दिनदहाड़े दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने धावा बोल दिया. बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट शुरू कर दिया. ग्राहक सेवा केंद्र संचालक राहुल आनंद ने जब लूट का विरोध किया तो ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग कर दी, जिसमें 2 गोली राहुल आनंद के जांघ पर लग गई. गोली की आवाज सुनते ही चौक पर भगदड़ मच गई. उसके बाद अपराधी ग्राहक सेवा केंद्र से लगभग 50 हजार रुपये लूटकर हथियार लहराते हुए फरार हो गए.

ये भी पढ़ें: विस्फोटक बरामदगी मामले में अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज

बहरहाल, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस के अनुसार, अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी है. वहीं, दिनदहाड़े हुई लूट मामले पर पुलिस पदाधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.