ETV Bharat / state

VIDEO : हाजीपुर में बीच चौराहे पर धू-धूकर जली यात्री बस

author img

By

Published : Mar 26, 2022, 12:49 PM IST

Updated : Mar 26, 2022, 2:44 PM IST

मुजफ्फरपुर से हाजीपुर होते हुए राजधानी पटना आने वाली एक यात्री बस में अचानक आग लग गई. जिसमें बस चालक और खलासी (Driver And Khalasi Injured In Fire) गंभीर रूप से घायल हो गए. बस में आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका है.

यात्री बस
यात्री बस

वैशालीः बिहार के हाजीपुर में रामशीषचौक बस स्टैंड (Ramashish Chowk Bus Stand) के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब वहां खड़ी एक यात्री बस अचानक धू-धूकर जलने (Fire In Passenger Bus In Hajipur) लगी. हादसा उस वक्त हुआ जब ड्राइवर बस को हाजीपुर से पटना ले जाने की तैयारी कर रहा था. इस आग में चालक और खलासी बुरी तरह झुलस गए. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. बस में आग कैसे लगी ये पता नहीं चल सका है.

ये भी पढ़ेंः गया में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट

अचानक बस से उठने लगे शोले: बताया जाता है कि हाजीपुर के रामशीषचौक हाजीपुर पटना बस स्टैंड के करीब एक यात्री बस में अचानक आग लग गई. कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही बस से आग के शोले उठने लगे. बस में आग लगते देख मौके पर अफरा तफरी मच गई. लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया. लेकिन बस पूरी तरह से जल चुकी थी.

ये भी पढ़ें - दरभंगा में जमीन विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर हमला, ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से पीटा

बस चालक और खलासी घायलः वहीं, हादसे में बस का चालक और खलासी बुरी तरह झुलस गया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. गनीमत यह है कि हादसे के वक्त बस में कोई यात्री सवार नहीं थे, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. बताया जा रहा है कि हाजीपुर से पटना जाने के लिए बस चालक बस को लेकर आगे कर रहा था. तभी बस में आग लग गई. अनुमान लगाया जा रहा है कि ऊपर से गुजर रहे हाइटेंशन तार में बस सट गई थी. जिससे आग लगी होगी.

ये भी पढ़ें - मुजफ्फरपुर में राजमिस्त्री के बेटे की गोली मारकर हत्या, गांव से थोड़ी दूर पर मिला शव

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीमः मौके पर मौजूद अग्निशमन विभाग के डीएसपी फैज आलम ने बताया कि बस में आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची थी और जल रही बस आग को नियंत्रित कर लिया गया. वहीं, सदर अस्पताल में इलाज करा रहे बस के चालक गणेश कुमार ने बताया कि बस मुजफ्फरपुर जिले के सरैया से हाजीपुर होते हुए बस पटना जा रही था. इसी क्रम में हाजीपुर में पैसेंजर को उतारा गया था. इसके बाद आग लग गई. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.

बता दें कि जिस जगह पर आग लगी, वह उत्तर बिहार को राजधानी पटना से जोड़ने वाली मुख्य जगह मानी जाती है. जहां तमाम बड़ी बसें, रुकती हैं और हजारों लोग यहां मौजूद रहते हैं. जो कई जिलों में जाने के लिए बस का इंतजार करते हैं और वहीं से सवार होते है. इतने भीड़-भाड़ वाले इलाके में लगी इस भयानक आग को देखकर हर कोई सहम गया था.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Mar 26, 2022, 2:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.