वैशाली के महुआ में हटाया गया अतिक्रमण तो भड़के RJD विधायक, कहा- गरीबों को किया जा रहा परेशान

author img

By

Published : Dec 24, 2021, 7:24 AM IST

महुआ में हटाया गया अतिक्रमण
महुआ में हटाया गया अतिक्रमण ()

शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने (For Making Traffic Free City) के लिए वैशाली के महुआ चौक सहित अन्य रास्तों से अतिक्रमण हटाया गया. दर्जनों ठेले और झुग्गी-झोपड़ियों को हटा दिया गया. इसकी सूचना पर महुआ विधायक मुकेश रौशन मौके पर पहुंचे और सरकार पर कई आरोप लगाए. पढ़ें पूरी खबर...

वैशालीः बिहार में शहरों को जाम की समस्या से निजात दिलाने और अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर प्रशासन के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में प्रशासन ने वैशाली के महुआ अनुमंडल में सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाया (Encroachment Removed in Mahua), जिससे आरजेडी से महुआ के विधायक मुकेश रौशन नाराज हो गए.

इसे भी पढ़ें- बक्सर में अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का डंडा, जमकर हुआ बवाल

राजद विधायक ने मौके पर जाकर घूम-घूमकर मुआयना किया. इस दौरान उनके साथ सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे. अतिक्रमण हटाए जाने से नाराज विधायक ने कहा कि सरकार गरीबों को बेघर करना (RJD MLA Mukesh Roshan Attacked government) चाहती है. सरकार को लोगों को रोजगार मुहैया कराना चाहिए, लेकिन गरीब और ठेला-रिक्शा चलाने वाले लोगों से रोजगार छीने जा रहे हैं. वे ठेला लगाकर रोजी-रोजगार चलाते थे, लेकिन अब उन्हें उजाड़ दिया गया है. अतिक्रमण हटाने के नाम पर गरीबों को सताया जा रहा है.

वैशाली के महुआ में अतिक्रमण हटाने से विधायक क्यों हुए नाराज?

मुकेश रौशन ने कहा कि अतिक्रमण की इतनी ही समस्या है तो सरकार को चाहिए कि इनके लिए वेंडर जोन (Mukesh Roshan Demand For Vendor Zone in Mahua) बनाए. अतिक्रमण में हटाए गए लोगों को बसाने की भी मांग उन्होंने की. बता दें कि अतिक्रमण हटाने के क्रम में जिला प्रशासन ने एक दंडाधिकारी की नियुक्ति कर पुलिस बल के द्वारा सड़क के किनारे बने तमाम झुग्गी-झोपड़ियों को हटवा दिया.

इसे भी पढ़ें- शहर में अतिक्रमण हटाने को लेकर एसपी ने की बैठक, कहा- नहीं करेंगे बर्दाश्त, हर हाल में शहर होगा अतिक्रमण मुक्त

यह कार्रवाई दिनभर चली. लेकिन जैसे ही इसकी सूचना महुआ विधायक को मिली, वे शाम को मौके पर पहुंच गए. बता दें कि शहर के महात्मा गांधी चौक सहित अन्य मार्ग में अतिक्रमण होने की वहज से आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.