ETV Bharat / state

East Central Railway: 6 ज्योतिर्लिंग, शिरडी साईं और शनि देव के दर्शन के लिए रेलवे की पहल, भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत

author img

By

Published : Apr 6, 2023, 9:29 AM IST

अगर आप 6 ज्योतिर्लिंग, शिरडी साईं और सनी देव के दर्शन करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. रेलवे की ओर से भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत हो रही है. पूर्व मध्य रेलवे की इस नई पहल के तहत इस नई ट्रेन को बिल्कुल धार्मिक परिवेश में सजाया संवारा गया है. यहां तक कि इस ट्रेन में मिलने वाले खाना भी प्योर वेजिटेरियन होंगे.

वीरेंद्र कुमार सीपीआरओ  पूमरे हाजीपुर
वीरेंद्र कुमार सीपीआरओ पूमरे हाजीपुर

ECR सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार

वैशाली: पूर्व मध्य रेलवे की ओर से श्रद्धालुओं के लिए धार्मिक स्थलों पर जाने के लिए तैयारी (ECR Ready For Tour) कर ली गई है. यात्रियों के लिए पूर्व मध्य रेल की ओर से नई ट्रेन चलाने की व्यवस्था की गई है. इस परिवेश में पूर्व मध्य रेल में 6 ज्योतिर्लिंग, शिरडी साईं और शनि देव के दर्शन करना चाहते हैं. पूर्व मध्य रेलवे की ओर से इसकी मुकम्मल व्यवस्था कर दी गई है. ईसीआर की ओर से नई योजना की शुरुआत की जा रही है. इस योजना के तहत ईसीआर ने अपना देश भारत गौरव की शुरुआत की है.


ये भी पढे़ं- ठंड और कोहरे के कारण लेट चल रही हैं बिहार की ये ट्रेनें, देखें लिस्ट

भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत: पूर्व मध्य रेलवे ने पहली बार भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत कर रही है. इसके लिए एक नई ट्रेन को धार्मिक स्थलों पर जाने के लिए सजाया गया है. यहां तक कि इस ट्रेन में मिलने वाले खाना भी पूर्णतया शाकाहारी होंगे. इसके तहत ट्रेन की 6 ज्योतिर्लिंगों के अलावा शिरडी साईं के दर्शन करवाई जाएगी. पूर्व मध्य रेलवे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि स्लीपर, थर्ड एसी और सेकंड एसी का पैकेज बुक कर आप इस ट्रेन से सफर कर सकते हैं.

होटलों में रहने की व्यवस्था: स्पेशल पैकेज के अनुसार ही यात्रियों को सुविधाएं दी जाएंगी. इसके तहत ट्रेन की सफर और बस का सफर के साथ ही होटल में रहने की व्यवस्था कर दी है. ट्रेन में सुरक्षा के लिए गार्ड और स्वास्थ्य निरीक्षण के लिए डॉक्टरों की भी व्यवस्था की गई. बताया गया कि भारत गौरव ट्रेन उज्जैन में महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर के बाद स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी, द्वारका में द्वारकाधीश मंदिर और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, शिरडी साईं दर्शन, सनी सिंगनापुर और नाशिक त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग का दर्शन करवाएगी.

कई स्टेशनों से होगी शुरुआत: इस यात्रा के लिए पटना, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, कोलकाता, वर्धमान, रामपुरहाट, पाकुड़, कहलगांव, भागलपुर, क्यूल, बरौनी आदि स्टेशनों से सफर की शुरुआत की जा सकती है. यह पूरा सफर 11 रात और 12 दिनों का चलेगा. जिसकी शुरुआत 20 मई 2023 को होगी. पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यह अपने आप में पहली बार इस तरह की व्यवस्था रेलवे के द्वारा की गई है.

"भारत गौरव यात्रा के तहत जनकपुर के लिए पहले ही एक ट्रेन चलाई गई थी. अब तक वन थर्ड बुकिंग भी पूरी हो चुकी है. इस यात्रा के लिए पूर्व मध्य रेल के सफल होने की काफी संभावनाएं हैं. इसकी सफलता के बाद और भी इस तरह की ट्रेनें शुरू की जाएंगी. इसमें तमाम सुविधाएं यात्रियों को दी जाएंगी". - वीरेंद्र कुमार, सीपीआरओ, पूमरे हाजीपुर

"इस ट्रेन की शुरुआत ईसीआर और आईआरसीटीसी दोनों मिलकर चला रही है. यह 6 ज्योतिर्लिंग डेस्टिनेशन पर जाकर यात्रियों को यात्रा करवाएंगी. जानकारी के मुताबिक बिहार के कई सारे स्टेशन पर ट्रेनों को रोकने की जानकारी मिली है. यह पहली ट्रेन है जो इस तरह की यात्रा करेगी. वहीं इस ट्रेन की यह खूबी है कि इसमें किसी तरह की कोई परेशानी होने की बात नहीं हैं. इसका पूरा मॉडिफिकेशन किया गया है. वह यह सोचकर किया जाएगा कि ट्रेन पूरी तरह से धार्मिक स्थलों के लायक लगे. कहा जा रहा है कि इस ट्रेन से जो भी सफर करेंगे उन्हें यह लगे कि वह तीर्थ स्थल पर जा रहे हैं.

सुरक्षा का विशेष ध्यान: इस ट्रेन में सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है. कई सिक्योरिटी गार्ड्स भी मौजूद रहेंगे. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इमरजेंसी होने पर उपचार के लिए एक डॉक्टर की भी व्यवस्था है. जो भी यात्री सफर करेंगे, उनको सुरक्षित और स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी सही रहेंगे. इसके अलावा कई तरीके से ट्रेन को डिजाइन किया गया. इसमें एक स्लीपर के अलावा एक थर्ड एसी भी है. इस ट्रेन में एक सेकंड एसी कोच भी है. पीआरओ के मुताबिक हम लोगों ने रामायण एक्सप्रेस चलाया था. जो जनकपुर गई थी उसके बाद यह दूसरा प्रयास की शुरुआत की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.