ETV Bharat / state

Vaishali Crime News: संबंधी के यहां जा रहे हैं युवक की हत्या, रेल ट्रैक के पास फेंका मिला शव

author img

By

Published : Mar 13, 2023, 2:29 PM IST

वैशाली में मिला युवक का शव
वैशाली में मिला युवक का शव

बिहार के वैशाली में युवक की हत्या (Youth Murdered in Vaishali) का मामला सामने आया है. युवक अपने संबंधी के यहां जा रहा उसी दौरान उसकी हत्या कर शव को अपराधियों रेल ट्रैक के पास फेंका दिया. घटना से आक्रोशित लोगों ने हाजीपुर लालगंज मुख्य मार्ग जाम कर दिया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

वैशाली: बिहार के वैशाली में रिश्तेदार के यहां गए एक युवक का शव रेलवे फाटक से बरामद (Dead Body of Youth in Vaishali) होने से इलाके में सनसनी फैल गई है. युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए परिजनों के साथ स्थानिए लोगों ने हाजीपुर लालगंज पथ को मदारपुर चौक के पास जाम कर प्रदर्शन किया. घटना लालगंज थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव की है. युवक का नाम धर्मेंद्र कुमार है जो सदर थाना क्षेत्र के बाकरपुर का रहनेवाला था. जहां कल वह लालगंज थाना क्षेत्र में एक रिश्तेदार के यहां गया था लेकिन रास्ते से ही वह लापता हो गया. जिसकी पुरी रात परिजनों ने खोजबीन की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. इसी बीच सुबह में उसका शव रेलवे ट्रैक के पास की झाड़ी में फेंका हुआ मिला है.

पढ़ें-बिहार के वैशाली में युवक की हत्या, परिजनों का आरोप- 'दोस्त बुलाकर ले गया था, उसी ने मारी गोली'


परिजनों ने जाम की सड़क: घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि लगभग एक घण्टे तक शव लेकर परिजनों ने हाजीपुर लालगंज एसएच 74 पथ को मदारपुर चौक के पास जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगो का गुस्सा शांत कराया. फिलहाल पुलिस के द्वारा युवक के मोबाइल और तकनीकी आधार पर जांच शुरू कर दी गई है. बताया गया कि हाजीपुर लालगंज मुख्य मार्ग जाम होने से दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाइनें लग गई थी जिससे यात्रियों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ा. जाम कर रहे लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की जल्द से जल्द ही मांग कर रहे थे.

रिशतेदार के यहां जा रहा था युवक: हालांकि बाद में पुलिस के समझाने पर जाम खोला गया तो यातायात फिर से बहाल हो गई है. इस विषय में सदर थाना अध्यक्ष असमित कुमार ने बताया कि घटना लालगंज थाना क्षेत्र में हुई थी. लोगों ने शव को रखकर कुछ देर के लिए सड़क जाम किया था. मौके पर पहुंचकर पुलिस द्वारा बातचीत कर जाम को खुलवा दिया गया है. यातायात फिर से बहाल हो गई है. वहीं मृतक के भाई जितेंद्र कुमार ने बताया कि घटना उस संय हुई जब हम लोग पूजा में जाने के लिए निकले थे और 9:30 बजे रात तक जब बात हुई तो धर्मेंद्र ने बताया कि वह भगत जी के साथ है लेकिन जब हम लोग गए तो वहां नहीं था. एक बजे तक फोन पर ट्राई किया लेकिन बात नहीं हुई. फिर सुबह में पता चला कि पकड़ी में लाश मिली है.

"हम लोग पूजा में जाने के लिए निकले थे और साढ़ें 9 बजे रात तक भगत जी के साथ बात हुई तो बोले कि भगत जी के साथ में है लेकिन जब हम लोग गए. तो वह वहां नहीं था. एक बजे तक फोन पर ट्राई किया पर बात नहीं हुई. फिर सुबह में पता चला कि पकड़ी में लाश मिली है." - जितेंद्र कुमार, मृतक का भाई.

"घटना लालगंज थाना क्षेत्र में हुई थी, लोगों ने शव को रखकर कुछ देर के लिए सड़क जाम किया था. मौके पर पहुंचकर पुलिस द्वारा बातचीत कर जाम को खुलवा दिया गया है. यातायात फिर से बहाल हो गई है." - अस्मित कुमार, सदर थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.