ETV Bharat / state

वैशाली में दिनदहाड़े अपराधियों ने लूटे कारोबारी के घर से 6 लाख रुपये नकद और जेवरात

author img

By

Published : Jun 2, 2020, 10:19 PM IST

एक कारोबारी के घर पर धावा बोलकर 5 अपराधियों ने हथियार के बल पर दिनदहाड़े 6 लाख रुपये नगद और जेवरात की लूट की घटना को अंजाम दिया. वहीं, जाते-जाते अपराधियों ने 2 राउंड हवाई फायरिंग भी किया. इससे इलाके में दहशत का माहौल है.

Criminal robbed 6 lakh cash and jewellery from businessman house in vaishali
हथियार के बल पर दिनदहाड़े लूट

वैशाली: लॉकडाउन में मिले छूट के बाद अपराधी काफी सक्रिय हो गए हैं. जिले के जंदाहा बाजार में हथियार के बल पर 5 अपराधियों ने दिनदहाड़े 6 लाख रुपये नगद, जेवरात और 3 मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए. अपराधियों ने जंदाहा बाजार के रहने वाले एक चप्पल-जूता कारोबारी के घर लूट की घटना को अंजाम दिया है.

बताया जा रहा है कि चप्पल-जूता कारोबारी के घर में घुसकर ये पांचों अपराधी फिल्मी स्टाइल में हथियार के बल पर घर के सभी सदस्यों को अपने कब्जे में ले लिया. उस के बाद जमकर लूट पाट की और जाते- जाते दो हवाई फायरिंग भी कर दिया. इससे इलाके में दहशत का माहौल है. इस फायरिंग से डरकर आस-पास के लोगों ने उस अपराधियों का पीछा भी नहीं किया.

Criminal robbed 6 lakh cash and jewellery from businessman house in vaishali
घटना की जानकारी के बाद जांच के लिए पहुंची पुलिस

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
दिनदहाड़े लूट की घटना की सूचना के बाद पुलिस एलर्ट मोड में आ गई है. पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस ने कहा कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.