ETV Bharat / state

Vaishali Crime: मजनू ने मांगा फोन नंबर तो परिजनों ने कान पकड़ कर करवाई उठक-बैठक, VIDEO वायरल

author img

By

Published : Jul 3, 2023, 5:42 PM IST

कागज पर मोबाइल नंबर लिखकर लड़की को देना मनचलों को महंगा पड़ गया. लड़की के परिजनों ने मनचलों को पकड़कर उठक बैठक कराकर छोड़ दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो वैशाली के लालगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

वैशाली में छेड़खानी का वीडियो वायरल
वैशाली में छेड़खानी का वीडियो वायरल

वैशाली में छेड़खानी का वीडियो वायरल

वैशाली: लड़कियों से छेड़खानी का मामला आए दिन सामने आता है. ऐसा ही एक मामला बिहार के वैशाली से आया है. जिसमें एक लड़की से कागज पर मोबाइल नंबर मांगना मनचलों को भारी पड़ गया. लड़की ने यह बात अपने परिजनों को बता दी. परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से सभी पांच मनचलों को पकड़ लिया. तभी दो मनचले ग्रामीणों को चकमा देकर भाग गये. शेष बचे मनचलों को कान पकड़कर उठक बैठक कराकर छोड़ दिया. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो वैशाली के लालगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: वैशाली में छेड़खानी से मना करने पर चाकू गोदकर हत्या, दो जख्मी

उठक-बैठक का विडियो वायरल: दरअसल लालगंज के अताउल्लाहपुर शनि मंदिर के पास उस वक्त अफरातफरी मच गई. जब पांच लड़कों के एक ग्रुप ने अपना मोबाइल नंबर कागज के पर्चे पर लिखकर लड़की को पकड़ा दिया था और कहा था उसे फोन करना. लड़की ने वह पर्चा अपने परिजनों को बता दी. परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर मनचलों को ऑन द स्पॉट सजा दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि 3 लड़के एक दूसरे का कान पकड़ कर उठक-बैठक कर रहे हैं और वहां बड़ी संख्या में लोग जमा हैं.

मनचलों को हुआ गलती का अहसास: पकड़े जाने के बाद मनचलों को अक्ल आई और उसे अपनी गलती का अहसास हुआ. मनचलों ने अपनी गलती को स्वीकारते हुए कान पकड़ कर उठक बैठक कर माफी मांगी. जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे माफ कर दिया. सभी अपने अपने घर को लौट गए. सभी मनचले नगर परिषद क्षेत्र के थे. वायरल वीडियो पर लोग अपनी टिप्पणी कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.