ETV Bharat / state

Vaishali News: प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली, गंभीर हालत में Pmch किया गया रेफर

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 3, 2023, 8:58 PM IST

बिहार के वैशाली में प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारी गई है. दो गोली पीठ में लगी है. घटना के बाद जख्मी को सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की है. पढ़ें पूरी खबर...

वैशाली में प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली
वैशाली में प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली

वैशालीः बिहार के वैशाली में गोलीबारी की घटना सामने आई है. मामला सदर थाना क्षेत्र के चंद्रालय पेठिया के पास हाजीपुर लालगंज मुख्य सड़क का बताया जा रहा है, जहां एक प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है. घटना को बाइक सवार दो अपराधियों ने तब अंजाम दिया जब प्रॉपर्टी डीलर सब्जी खरीद कर सदर थाना क्षेत्र स्थिति अपने घर वापस लौट रहे थे.

यह भी पढ़ेंः Sitamarhi Crime : सीतामढ़ी में गैंगवार.. कुख्यात को मारी गोली, पूर्व में तीन भाईयों का हो चुका है मर्डर

वैशाली में प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोलीः जानकारी के अनुसार अपराधियों ने तीन राउंड से ज्यादा फायरिंग की है, जिसमें दो गोली प्रॉपर्टी डीलर की पीठ में लगी है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों द्वारा तात्कालिक पुलिस को सूचना दी गयी, पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी को सदर अस्पताल हाजीपुर इलाज के लिए लाया गया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है.

छानबीन में जुटी पुलिसः जख्मी की पहचान 40 वर्षीय नवल किशोर सिंह के रूप में हुई है, जो सदर थाना क्षेत्र के दिघी के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि नवल किशोर सिंह प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं. हालांकि इस विषय में पुलिस की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है. बताया जा रहा है की घटना की जानकारी के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

आपसी विवाद में घटना की आशंकाः बताया जा रहा है कि लंबे समय से नवल किशोर सिंह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं. हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के दिघी सहित अन्य जगहों पर भी उनका मकान है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि निजी दुश्मनी की वजह से भी अपराधियों द्वारा उनपर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया जा सकता है. हालांकि सही जानकारी पुलिस जांच के बाद ही सामने आ सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.