ETV Bharat / state

Ramcharitmanas controversy: हाजीपुर में शिक्षा मंत्री पर परिवाद दायर, BJP ने जताई नाराजगी

author img

By

Published : Jan 19, 2023, 9:27 PM IST

भारतीय जनता पार्टी ने शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर पर हाजीपुर व्यवहार न्यायालय में परिवाद दायर (Complaint filed in Hajipur) किया है. बीजेपी जिला कार्यसमिति के सदस्य पवन कुमार ने यह परिवाद दायर किया है. उन्होंने शिक्षामंत्री के बयान को हिंदूओं की भावना को आहत करने वाला बताया. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
हाजीपुर में शिक्षा मंत्री पर परिवाद दायर

वैशालीः बिहार के वैशाली में बीजेपी ने शिक्षामंत्री के खिलाफ परिवाद दायर (Complaint filed against Education Minister ) किया है. इन दिनों शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर का रामचरितमानस पर दिया गया बयान ने बिहार की राजनीति में भूचाल ला दिया है. यह मुद्दा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है और विपक्ष में बैठी बीजेपी लगता प्रोफेसर चंद्रशेखर के बयान को मुद्दा बनाकर सरकार को घेरने का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहती है. इसी के तहत हाजीपुर व्यवहार न्यायालय में बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई ने परिवाद दायर किया है.

ये भी पढ़ेंः Ramcharitmanas Controversy: खगड़िया सिविल कोर्ट में शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर पर परिवाद दायर

शिक्षामंत्री के खिलाफ परिवाद दायरः बीजेपी जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह कुशवाहा की अगुवाई में बीजेपी के युवा नेता पवन कुमार ने परिवाद दायर किया है. बताया गया कि अदालत द्वारा परिवाद को तत्काल जांच के लिए रखा गया है. बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर के द्वारा दिए गए रामचरित मानस पर विवादित बयान को परिवाद का आधार बनाया गया है. इस मामले में एडवोकेट राज किशोर ठाकुर ने बताया कि न्यायिक दंडाधिकारी हाजीपुर के न्यायालय में परिवाद पत्र दायर किया गया है. बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर उन्होंने रामचरितमानस ग्रंथ पर अमर्यादित और अभद्र टिप्पणी की थी.

"न्यायिक दंडाधिकारी हाजीपुर के न्यायालय में परिवाद पत्र दायर किया गया है. बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर उन्होंने रामचरितमानस ग्रंथ पर अमर्यादित और अभद्र टिप्पणी की थी. रामचरितमानस को समाज को तोड़ने वाला बताया था. इससे हमारा पूरा हिंदू समाज और हमारे मुवक्किल काफी आहत महसूस किए. हमें लगा कि शिक्षामंत्री का भाषण ही समाज को तोड़ने वाला है. इसी को लेकर परिवाद पत्र दाखिल किया गया है. समाज को तोड़ने के लिए व्याख्यान दिए जाने वाले धारा के तहत परिवाद दायर किया गया है. कोर्ट ने परिवाद को एक्सेप्ट कर लिया है और जांच के लिए रखा है." - राज किशोर ठाकुर, एडवोकेट.

शिक्षामंत्री ने इस्तीफा नहीं दिया तो सड़क से सदन तक होगा आंदोलनः एडवोकेट ने बताया कि रामचरितमानस को समाज को तोड़ने वाला बताया था. इससे हमारा पूरा हिंदू समाज और हमारे मुवक्किल काफी आहत महसूस किए. हमें लगा कि शिक्षामंत्री का भाषण ही समाज को तोड़ने वाला है. इसी को लेकर परिवाद पत्र दाखिल किया गया है. समाज को तोड़ने के लिए व्याख्यान दिए जाने वाले धारा के तहत परिवाद दायर किया गया है. कोर्ट ने परिवाद को एक्सेप्ट कर लिया है और जांच के लिए रखा है. वहीं बीजेपी जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह कुशवाहा का कहना है कि अगर प्रोफेसर चंद्रशेखर ने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया तो भारतीय जनता पार्टी सड़क से सदन तक इस लड़ाई को लड़ेगी.

"हाजीपुर कोर्ट में भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यसमिति के सदस्य पवन कुमार ने बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर पर परिवाद पत्र दायर किया है. पिछले दिनों उन्होंने रामचरितमानस के ऊपर गलत टिप्पणी की थी. इससे पूरे विश्व में हिंदुओं को आघात पहुंचा है इसलिए उनके ऊपर एक परिवाद पत्र दायर किया गया है" - डॉ प्रेम सिंह कुशवाहा, जिलाअध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी.

शिक्षामंत्री के बयान से आहत होकर दायर किया परिवादः वहीं परिवाद दायर करने वाले पवन कुमार ने बताया कि नालंदा ओपन विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर रामचरितमानस पर अमर्यादित बयान दिया था. इससे आहत होकर उन्होंने परिवाद दायर किया है. उनका बयान हिंदुओं को तोड़ने वाला है.


"बिहार के वर्तमान शिक्षा मंत्री डॉ चंद्रशेखर सिंह पर परिवाद दायर किया है. उन्होंने नालंदा ओपन विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर रामचरितमानस पर अमर्यादित बयान दिया था. इससे आहत होकर उन्होंने परिवाद दायर किया है"- पवन कुमार, परिवाद दायर करने वाला

हाजीपुर में शिक्षा मंत्री पर परिवाद दायर

वैशालीः बिहार के वैशाली में बीजेपी ने शिक्षामंत्री के खिलाफ परिवाद दायर (Complaint filed against Education Minister ) किया है. इन दिनों शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर का रामचरितमानस पर दिया गया बयान ने बिहार की राजनीति में भूचाल ला दिया है. यह मुद्दा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है और विपक्ष में बैठी बीजेपी लगता प्रोफेसर चंद्रशेखर के बयान को मुद्दा बनाकर सरकार को घेरने का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहती है. इसी के तहत हाजीपुर व्यवहार न्यायालय में बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई ने परिवाद दायर किया है.

ये भी पढ़ेंः Ramcharitmanas Controversy: खगड़िया सिविल कोर्ट में शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर पर परिवाद दायर

शिक्षामंत्री के खिलाफ परिवाद दायरः बीजेपी जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह कुशवाहा की अगुवाई में बीजेपी के युवा नेता पवन कुमार ने परिवाद दायर किया है. बताया गया कि अदालत द्वारा परिवाद को तत्काल जांच के लिए रखा गया है. बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर के द्वारा दिए गए रामचरित मानस पर विवादित बयान को परिवाद का आधार बनाया गया है. इस मामले में एडवोकेट राज किशोर ठाकुर ने बताया कि न्यायिक दंडाधिकारी हाजीपुर के न्यायालय में परिवाद पत्र दायर किया गया है. बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर उन्होंने रामचरितमानस ग्रंथ पर अमर्यादित और अभद्र टिप्पणी की थी.

"न्यायिक दंडाधिकारी हाजीपुर के न्यायालय में परिवाद पत्र दायर किया गया है. बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर उन्होंने रामचरितमानस ग्रंथ पर अमर्यादित और अभद्र टिप्पणी की थी. रामचरितमानस को समाज को तोड़ने वाला बताया था. इससे हमारा पूरा हिंदू समाज और हमारे मुवक्किल काफी आहत महसूस किए. हमें लगा कि शिक्षामंत्री का भाषण ही समाज को तोड़ने वाला है. इसी को लेकर परिवाद पत्र दाखिल किया गया है. समाज को तोड़ने के लिए व्याख्यान दिए जाने वाले धारा के तहत परिवाद दायर किया गया है. कोर्ट ने परिवाद को एक्सेप्ट कर लिया है और जांच के लिए रखा है." - राज किशोर ठाकुर, एडवोकेट.

शिक्षामंत्री ने इस्तीफा नहीं दिया तो सड़क से सदन तक होगा आंदोलनः एडवोकेट ने बताया कि रामचरितमानस को समाज को तोड़ने वाला बताया था. इससे हमारा पूरा हिंदू समाज और हमारे मुवक्किल काफी आहत महसूस किए. हमें लगा कि शिक्षामंत्री का भाषण ही समाज को तोड़ने वाला है. इसी को लेकर परिवाद पत्र दाखिल किया गया है. समाज को तोड़ने के लिए व्याख्यान दिए जाने वाले धारा के तहत परिवाद दायर किया गया है. कोर्ट ने परिवाद को एक्सेप्ट कर लिया है और जांच के लिए रखा है. वहीं बीजेपी जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह कुशवाहा का कहना है कि अगर प्रोफेसर चंद्रशेखर ने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया तो भारतीय जनता पार्टी सड़क से सदन तक इस लड़ाई को लड़ेगी.

"हाजीपुर कोर्ट में भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यसमिति के सदस्य पवन कुमार ने बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर पर परिवाद पत्र दायर किया है. पिछले दिनों उन्होंने रामचरितमानस के ऊपर गलत टिप्पणी की थी. इससे पूरे विश्व में हिंदुओं को आघात पहुंचा है इसलिए उनके ऊपर एक परिवाद पत्र दायर किया गया है" - डॉ प्रेम सिंह कुशवाहा, जिलाअध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी.

शिक्षामंत्री के बयान से आहत होकर दायर किया परिवादः वहीं परिवाद दायर करने वाले पवन कुमार ने बताया कि नालंदा ओपन विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर रामचरितमानस पर अमर्यादित बयान दिया था. इससे आहत होकर उन्होंने परिवाद दायर किया है. उनका बयान हिंदुओं को तोड़ने वाला है.


"बिहार के वर्तमान शिक्षा मंत्री डॉ चंद्रशेखर सिंह पर परिवाद दायर किया है. उन्होंने नालंदा ओपन विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर रामचरितमानस पर अमर्यादित बयान दिया था. इससे आहत होकर उन्होंने परिवाद दायर किया है"- पवन कुमार, परिवाद दायर करने वाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.