ETV Bharat / state

समाधान यात्रा में वैशाली पहुंचेंगे सीएम नीतीश कुमार, कार्यक्रम की मिनट टू मिनट रूपरेखा तय

author img

By

Published : Jan 6, 2023, 8:54 PM IST

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने समाधान यात्रा के दौरान वैशाली दौरे (CM Nitish Kumar In Vaishali For Samadhan yatra) पर आएंगे. उनके कार्यक्रम के मिनट टू मिनट रूपरेखा सामने आ गई है. वैशाली के भगवानपुर प्रखंड व गोरौल प्रखंड में कार्यक्रम रखा गया है. पढ़ें पूरी खबर...

समाधान यात्रा में वैशाली पहुंचेंगे सीएम नीतीश कुमार
समाधान यात्रा में वैशाली पहुंचेंगे सीएम नीतीश कुमार

वैशाली: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने समाधान यात्रा (Samadhan Yatra Of Cm Nitish Kumar) के दौरान वैशाली पहुंचेंगे. इस दौरे के लिए सीएम के यहां पहुंचने के पहले सारे कार्यक्रम की रूपरेखा सामने आई है. जिले के भगवानपुर प्रखंड व गोरौल प्रखंड के अलावे और भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस मौके पर जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी मुस्तैदी से सभी कामों को निपटा रहे है. वहीं जदयू के नेता और कार्यकर्ता भी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं.

ये भी पढे़ं- CM नीतीश के समाधान यात्रा निकालने पर जानिए क्या है पूरी इनसाइड स्टोरी

वैशाली दौरे पर सीएम नीतीश: वैशाली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar In Vaishali) के आगमन को लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है. कार्यक्रम वाले इलाके के जितने भी सड़कें टूटी हुई थी. उन सड़कों का मरम्मत किया गया है. कार्यक्रम स्थल पर गांव में बैनर भी लगा दिया गया है. इस मौके पर जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी मुस्तैदी से सारे छूटे हुए सभी कामों को निपटाने में लगे हुए हैं. इसके साथ ही जदयू नेता और कार्यकर्ता भी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हैं. इसी बीच नीतीश कुमार के कार्यक्रम की मिनट टू मिनट जानकारी सामने आई है.

कार्यक्रम के रूपरेखा तय: इस कार्यक्रम के तहत दिन के 11 बजे पटना से सड़क मार्ग द्वारा महात्मा गांधी सेतु से मुख्यमंत्री हाजीपुर पहुंचेंगे. जहां से सराय होते हुए भगवानपुर प्रखंड के हुसैना पंचायत गांव में उनका आगमन होगा. यहां लोगों से बातचीत कर सरकार के द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा करेंगे. जिसके बाद उनका अगला पड़ाव गोरौल प्रखंड के कटारमाला पंचायत में होगा. जहां बिहार सरकार के द्वारा कार्यान्वित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण करेंगे.

जीविका दीदी के साथ कार्यक्रम: जिले के कटरमाला से सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान कर हाजीपुर प्रखंड के बिहार सुधारात्मक प्रशासनिक स्थान हाजीपुर में मुख्यमंत्री का आगमन होगा. जहां उनके भोजन की व्यवस्था की गई है. इस कार्यक्रम में मिनट टू मिनट रूपरेखा के मुताबिक भूतल का बनाया गया सौ सीटों वाले स्थल पर जीविका दीदी के साथ आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद अगले कार्यक्रम में संस्थान में आयोजित समीक्षा बैठक में भाग लेंगे.

इन सारे कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद शाम के 5 बजे पटना के लिए प्रस्थान करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वैशाली आगमन पर लोगों में काफी उत्साह है. स्थानीय लोगों का कहना है कि वैशाली के भगवानपुर हुसैना गांव में पहला कार्यक्रम इसलिए किया जा रहा है क्योंकि जेपी आंदोलन के समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने काफी दिन इस गांव में बिताया था.

ये भी पढे़ं- शिवहर में CM ने इंजिनियरिंग कॉलेज का किया उद्घाटन, बोले- 'एक-एक घर जाकर करेंगे जातीय जनगणना'


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.