ETV Bharat / state

'नीतीश कुमार के लिए हर समस्या का एक ही समाधान है लाठी'.. चिराग पासवान बड़ा हमला

author img

By

Published : Jan 12, 2023, 11:12 PM IST

चिराग पासवान का बक्सर लाठीचार्ज पर बयान
चिराग पासवान का बक्सर लाठीचार्ज पर बयान

चिराग पासवान का सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा बयान आया है. उन्होंने सीएम पर जमकर हमला (Chirag Paswan attack on CM Nitish Kumar ) बोला, चिराग ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हर समस्या का एक ही समाधान है लाठी. वह बस अपनी कुर्सी बचाने के समाधान में लगे रहते हैं. वहीं जाति गणना का समर्थन किया, लेकिन कहा यह विफल होगा. पढ़ें पूरी खबर..

चिराग पासवान का बक्सर लाठीचार्ज पर बयान

वैशालीः बिहार के वैशाली में चिराग पासवान ने सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर एक बड़ा बयान (Chirag Paswan statement on Buxar lathicharge ) दिया है. एलजेपीआर प्रमुख चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा पर प्रहार किया. उन्होंने कहा जो समस्याओं का सबसे बड़ा जड़ है वही समाधान यात्रा पर है. इससे बड़ी हास्यास्पद बात और क्या हो सकती है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के पास किसी भी समस्या का कोई समाधान नहीं है उनके पास हर समस्या का बस एक ही समाधान है और वह लाठी है.

ये भी पढ़ेंः Patna Property Dealer Murder: सीबीआई जांच की मांग, परिजनों से मिलने पहुंचे चिराग पासवान

निजी कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे हाजीपुरः चिराग पासवान यहां हाजीपुर में एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे. हाजीपुर पहुंचते ही चिराग पासवान ने सबसे पहले अपने पिता रामविलास पासवान की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद बातचीत के क्रम में नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. चिराग ने जातीय आधारित गणना की सराहना की, लेकिन कई सवाल भी खड़े कर दिये. उन्होंने कहा कि जातीय गणना को लेकर क्यों नहीं सर्वदलीय बैठक बुलाई गई. क्यों नहीं हमलोगों की राय ली गई.

गठबंधन चुनाव लड़ने की कही बातः चिराग पासवान ने कहा कि जिस तरह से नीतीश कुमार की बाकी योजना असफल हुई है, उसी तरह से यह योजना भी असफल होगी. बता दें कि चिराग पासवान का महुआ और बाकरपुर में कार्यक्रम है, जहां जाने के दौरान वह हाजीपुर में रुके थे. जहां उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि उनकी पार्टी लोकसभा और विधानसभा दोनों चुनाव की तैयारी कर रही है. चुनाव नजदीक आने पर गठबंधन चुनाव लड़ेंगे जिसका फैसला चुनाव नजदीक आने पर ही होगा.

मुख्यमंत्री को पता ही नहीं कहां क्या समस्याः चिराग पासवान ने कहा कि सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण विषय बक्सर है. मैं वहां जा रहा हूं. किसानों से मुलाकात करूंगा. मुख्यमंत्री को नहीं पता है कि बिहार में क्या-क्या समस्याएं हैं. समस्याओं का समाधान अब तक मुख्यमंत्री ढूंढते है वो बता दें ना कि हाल फिलहाल में जो बक्सर की समस्या है. क्या उसका समाधान है. किसान पिछले तीन-चार महीनों से अपनी जायज मांगों को लेकर शांतिपूर्वक तरीके से आंदोलन कर रहे हैं. उसका क्या समाधान निकाला.

"जो खुद समस्या की जड़ हूं वह समाधान यात्रा के लिए निकले हैं इससे हास्यास्पद और क्या होगा. मुख्यमंत्री को नहीं पता है कि बिहार में क्या-क्या समस्याएं हैं. हकीकत है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास हर समस्या का एक समाधान है वह है लाठी. वह बस इस में लगे रहते हैं कि उनकी कुर्सी कैसे बची रहे." - चिराग पासवान, सांसद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.