ETV Bharat / state

'CM नीतीश का ड्रीम प्रोजेक्ट शराबबंदी पूरी तरह से फ्लॉप', चिराग पासवान का बड़ा हमला

author img

By

Published : Dec 4, 2022, 8:43 AM IST

बिहार में शराबबंदी (liquor ban in Bihar) के मसले पर चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. चिराग ने कहा कि हर पंचायत में अवैध शराब का निर्माण हो रहा है. यही कारण है कि आए दिन जहरीली शराब से मरने की खबरें आती है. सिर्फ ईगो के वजह से मुख्यमंत्री शराबबंदी को सफल बता रहे हैं. आम आदमी को पता है कहां शराब मिलती है? शराब कहां बनती है? तो क्या पुलिस वालों को नहीं है पता? पढ़ें पूरी खबर....

चिराग पासवान का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला
चिराग पासवान का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला

वैशाली: बिहार के मुजफ्फरपुर में कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव (Kurhani By Election 2022) के लिए प्रचार थम गया है. अंतिम दिन तमाम दलों की ओर से जोर-आजमाइश की गई. 5 दिसंबर को होने वाले इस चुनाव के लिए सभी दल अपने-अपने उम्मीदवारों के जीत के दावे कर रहे हैं. चुनाव प्रचार थम जाने के बाद भी बिहार में बयानबाजी रुकने का नाम नहीं ले रही है. अब इस बयानबाजी में लोजपा (आर) के प्रमुख चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर हमला (Chirag Paswan attacked Nitish Kumar) बोला है. कुढ़नी उपचुनाव में प्रचार कर वापस पटना लौटे चिराग पासवान ने बिहार में शराब बंदी कानून को फेल बताते हुए नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है.

ये भी पढ़ें- चिराग पासवान ने जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष के बयान को बताया शर्मनाक, कहा- ' शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच हो रही है क्या?'

चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना: वैशाली के लालगंज से कुढ़नी में चुनाव प्रचार कर पटना लौट रहे चिराग पासवान पूर्व विधायक राजकुमार शाह के आवास पर पहुंचे. जहां चिराग पासवान का जोरदार स्वागत किया गया. यहां मीडिया से बात करते हुए चिराग पासवान ने सीधा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा. चिराग पासवान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून पूरी तरह से फेल हो गई है. उन्होंने कहा कि बिहार में खुलेआम शराब बिक रहा है. तस्कर अवैध शराब की तस्करी कर खुलेआम शराब बेच रहे हैं. चिराग ने कहा कि हर पंचायत में अवैध शराब का निर्माण हो रहा है. यही कारण है कि आए दिन जहरीली शराब से मरने की खबरें आती है. सिर्फ ईगो के वजह से मुख्यमंत्री शराबबंदी को सफल बता रहे हैं.

शराब माफिया चला रहे हैं पैरलर इकॉनमी: चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने शराबबंदी को ईगो का मैटर बना लिया है. बिहार में शराब की खुले आम बिक्री की जानकारी प्रशासन और सरकार को भी है. ये कहीं न कहीं इकॉनामिक का मामला है. माफियाओं ने पैरलर इकोनामिक सिस्टम खड़ी कर दी है. जो राजस्व पहले सरकार को सीधा मिलता था. अब ये राजस्व कुछ नेताओं और राजनीतिक दलों की जेब में जा रहा है. इसी कारण शराब से जुड़े बड़े लोगों को सरकार का संरक्षण मिल रहा है. चुनाव में भी कई जगह ऐसे प्रत्याशी खड़े होते हैं. जो शराब के धंधे से जुडे़ होते हैं.

"यह शराबबंदी तो सब जानते हैं कि यह पूरी तरीके से फेल है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नाक के नीचे शराब बंदी कानून की धज्जियां उड़ रहा है. उन्होंने सिर्फ एक ईगो का मैटर बना कर लिया है. बिना इसकी समीक्षा किए बिना इसकी जानकारी लिए हुए ही वह शराबबंदी सफल का नारा देते है. हकीकत है कि कौन नहीं जानता है खुलेआम बिहार में शराब बिक रहा है"- चिराग पासवान, प्रमुख, एलजेपीआर

शराबबंदी सफल बनाने को लेकर चिराग ने क्या कहा?: पत्रकारों के द्वारा शराबबंदी को सफल बनाने के सवाल पर चिराग ने कहा कि मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट पूरी तरीके से फ्लॉप प्रोजेक्ट है. इसको सफल बनाने के लिए पहले समीक्षा करनी होगी. जिस इलाके में शराब मिल रही है. प्रशासन को उस इलाके में जाकर नकेल कसना होगा. वहीं इसमें जिस किसी की भी मिलीभगत हो उस पर भी नकेल कसने की जरुरत है. गौरतलब है कि हाल ही में जहरीली शराब के कारण तीन लोगों की मौत हो गई थी. वहीं महागठबंधन के कई नेता भी शराबबंदी को फेल बता चुके हैं. ऐसे में चिराग पासवान को निशाना साधने का एक अच्छा मौका मिल गया है. जाहिर है चिराग इस मौके को खोना नहीं चाहते हैं. यही कारण है कि चिराग ने स्पष्ट तौर से कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट उनका फ्लॉप प्रोजेक्ट है.

ये भी पढ़ें- चिराग पासवान का फेसबुक अकाउंट हैक, पत्र जारी कर दी सूचना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.