ETV Bharat / state

वैशाली में बीजेपी समर्थकों ने डिप्टी सीएम का किया गर्मजोशी से स्वागत, जमकर लगाए नारे

author img

By

Published : Nov 8, 2019, 10:52 AM IST

डिप्टी सीएम बीजेपी के एक कार्यक्रम में शिरकत करने सारण जा रहे थे. इसी दौरान वह सोंनपुर प्रखण्ड क्षेत्र के बजरंग चौक पर रुके. जहां उनके इंतजार में पहले से सैकडों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्त्ता मौजूद थे.

डिप्टी सीएम

वैशालीः गुरुवार को सोंनपुर प्रखण्ड क्षेत्र के बजरंग चौक पर सैकड़ों बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का गर्मजेशी से स्वागत किया. कार्यकर्ताओं ने फूलों की माला पहनाकर सुशील मोदी जिंदाबाद के नारे भी लगाए. डिप्टी सीएम कुछ देर वहां रूके और पत्रकारों के पूछे गए सवाल का जबाब दिए बिना वहां से निकल गए.

vaishali
इंतजार में खड़े कार्यक्रता

सारण जा रहे थे डिप्टी सीएम
दरअसल डिप्टी सीएम बीजेपी के एक कार्यक्रम में शिरकत करने सारण जा रहे थे. इसी दौरान वह सोंनपुर प्रखण्ड क्षेत्र के बजरंग चौक पर रुके. जहां उनके इंतजार में पहले से सैकडों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्त्ता मौजूद थे. अगले साल बिहार में विधानसभा चुनाव है. जिसको लेकर बीजेपी के नेता संगठन को मजबूत करने के लिए दर्जनों कार्यक्रम कर रहे हैं. इसमें पार्टी की सदस्यता, बूथ स्तर को मजबूत करना, प्रखण्ड के मंडल, जिला स्तर पर नेता का चुनाव फिर इसके बाद विधानसभा चुनाव की तैयारियां होंगी.

vaishali
बयान देते मंडल प्रभारी

'इस बार एनडीए को होगा फायदा'
सारण जिले के सभी विधान सभा क्षेत्रों में बीजेपी और उसके घटक दलों ने राजग का झंडा लहराने के लिए राजनीति तेज कर दी है. सोंनपुर विधानसभा सीट पर वर्तमान समय में राजद का कब्जा हैं. बीजेपी के मंडल स्तर के अध्यक्ष नेताओं ने कहना है कि क्षेत्र में कोई विकास का कार्य नहीं होने से जनता में नाराजगी है और इसका फायदा एनडीए को होगा.

'सभी सीटों पर होगी गठबंधन की जीत'
सोंनपुर मंडल के प्रभारी शिवबचन सिंह ने कहा कि अगले वर्ष चुनाव में जनता राजग को अपना समर्थन देंगी. उन्होंने आगे कहा कि पूर्व के चुनाव में हम गठबंधन में नहीं होने के चलते हार गए थे. वहीं, दिघवारा के मंडल प्रभारी ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जिस तरह पूरे देश में हमारा कमल खिला था. उसी तरह इस बार बिहार की सभी सीटों पर हमारा गठबंधन जीत हासिल करेगा.

डिप्टी सीएम का स्वागत करते लोग

'नीतीश कुमार की अगुवाई में लड़ेंगे चुनाव'
भाजपा के जुझारू नेता राम विनोद सिंह ने आश्वस्त होकर कहा कि राजग में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में हमलोग चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी के शीर्ष नेताओं में अगले वर्ष विधानसभा की चुनाव को लेकर राजग में कोई मतभेद नहीं है. आगामी चुनाव को लेकर छोटे बड़े सभी कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूत करने की निर्देश दिया गया है.

Intro:लोकेशन : वैशाली
रिपोर्टर: राजीव कुमार श्रीवास्तवा ।

:- गुरुवार को सोंनपुर प्रखण्ड क्षेत्र के बजरंग चौक पर सैकड़ों बीजेपी के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की जम कर स्वागत किया गया ।इस दौरान जिंदाबाद की नारेबाजी भी लगीं। मालूम हो कि डिप्टी सीएम उसी सड़क से सारण जिले मे बीजेपी के एक कार्यक्रम में जा रहें थे ।


Body:गुरुवार को सोंनपुर प्रखण्ड क्षेत्र के बजरंग चौक पर सैकडों की संख्या में बीजेपी कब कार्यकर्त्ताओं द्वारा प्रदेश के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की जम कर स्वागत किया ।इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जिंदाबाद की नारेबाजी भी लगाई ।इस दौरान डिप्टी सीएम से पत्रकारों द्वारा सवाल पुछने पर बिना जबाब दिए ही वे निकल गए ।

अगले वर्ष बिहार में विधान सभा का चुनाव होना हैं। इसको लेकर बीजेपी पार्टी अपनी संगठन को मजबूती को लेकर दर्जनों कार्यक्रम चला रही हैं। इसमें पार्टी की सदस्यता, बूथ स्तर को मजबूत करने का,प्रखण्ड के मंडल, जिला स्तर पर नेता का चुनाव फिर इसके बाद विधानसभा चुनाव की तैयारियां होंगीं ।

सारण जिले के सभी विधान सभा क्षेत्रों में बीजेपी एवं उसके घटक दल राजग का झंडा लहराने के लिय राजनीति तेज कर दी हैं। सोंनपुर विधानसभा सीट पर वर्तमान समय मे यहा राजद का कब्जा हैं । बीजेपी के मंडल स्तर के अध्यक्ष नेताओ ने माना हैं कि क्षेत्र में कोई विकास का कार्य नहीं होने से जनता में भारी नाराजगी हैं।

सोंनपुर मंडल के प्रभारी शिवबचन सिंह ने माना कि अगले वर्ष चुनाव में जनता राजग को अपना समर्थन देंगी । उन्होंने आगें कहा कि पूर्व के चुनाव में हम गठबंधन नहीं होने के चलते हार गए थे ।

वही दिघवारा के मंडल प्रभारी ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जिस तरह पूरे देश मे हमारा कमल खिला था ।उसी तरह इस बार बिहार के सभी सीटों पर हमारा गठबंधन जीत हासिल करेंगी ।

वही भाजपा के जुझारू नेता राम विनोद सिंह ने आश्वस्त होकर कहा कि राजग में मूख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में हमलोग चुनाव लड़ेंगे ।उन्होंने आगें कहा कि बीजेपी के शीर्ष नेताओं द्वारा अगले वर्ष विधानसभा की चुनाव को लेकर राजग में कोई मतभेद नहीं हैं।


Conclusion:बहरहाल, आगामी चुनाव को लेकर छोटे बड़े कार्यकर्ताओ को संगठन को मजबूत करने की निर्देश दिया गया हैं।

विजुअल्स:
डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की स्वागत करते हुए
walk throo संवाददाता, राजीव, वैशाली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.