ETV Bharat / state

BJP विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ देखी 'द कश्मीर फाइल्स', कहा- 'फिल्म में दिखाई गई कश्मीर की वास्तविकता'

author img

By

Published : Mar 16, 2022, 5:15 PM IST

फ‍िल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) को भुनाने में बीजेपी जुटी हुई है. यही कारण है कि देश के आधे दर्जन से ज्यादा राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है. इसी कड़ी में वैशाली में बीजेपी विधायक अवधेश सिंह अपने समर्थकों के साथ फिल्म कश्मीर फाइल्स देखने मल्टीप्लेक्स हॉल में पहुंचे. फिल्म देखने के बाद उन्होंने कहा कि सच दिखाने से माहौल बिगड़ सकता है, इसके लिए सच को छुपाया जाए यह उचित नहीं है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

BJP MLA Awadhesh Singh
BJP MLA Awadhesh Singh

वैशाली: फिल्म के निर्माता निर्देशक फिल्म को बनाने में दिन रात एक कर देते हैं, ताकि फिल्म बेहतर बने और बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई कर सके. लेकिन, इस बार एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई है जिससे फायदा सिर्फ फिल्म से जुड़े लोगों को ही नहीं हो रही है, बल्कि इस फिल्म का फायदा बीजेपी भी उठाने में लगी हुई है. इसी क्रम में बीजेपी के हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह (BJP MLA Awadhesh Singh) और भाजयुमो जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ हाजीपुर के एक मल्टीप्लेक्स हॉल में कश्मीर पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स देखने पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें- The Kashmir Files देखने वाले कर्मचारियों को स्पेशल छुट्टी देगी असम सरकार

पहले से टिकट बुक नहीं होने के कारण काफी कार्यकर्ताओं को नीचे बैठकर फिल्म देखना पड़ी. हालांकि, नियम के अनुसार मल्टीप्लेक्स में उतने ही लोग जा सकते हैं, जितनी सीटें होती हैं, लेकिन अब विधायक ही अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे तो भला उन्हें कौन रोकता. यही कारण था कि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सीटों के अलावा जो जगह आने जाने के लिए होती है वहां पर पालथी लगाकर फिल्म को देखते नजर आए.

ये भी पढ़ें- कंगना ने देखी The Kashmir Files, बोलीं- बॉलीवुड के 'पाप' धो दिए

फिल्म देखने के बाद बीजेपी विधायक अवधेश सिंह ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं था कि हॉल बुक करना पड़ा. कश्मीर में जो हिंदुओं पर अत्याचार हुआ था उसी की वास्तविकता फिल्म में है, इसलिए कई लोगों ने कहा था कि साथ मिलकर फिल्म देखेंगे. पहले ही मल्टीप्लेक्स के मालिक से बात कर ली गई थी, क्योंकि काउंटर खुलते ही टिकट बुक हो गया था, इसलिए साथ में मिलकर फिल्म को देखा गया.

ये भी पढ़ें- BJP विधायक संजय सरावगी ने की 'द कश्मीर फाइल्स' को बिहार में टैक्स फ्री करने की मांग

''फिल्म में कश्मीर की वास्तविकता दिखाई गई है. पूर्व में जो भी गलतियां हुई है उसकी वास्तविकता दिखाई गई है. वहीं, विधायक ने एक सवाल के जवाब में कहा कि इसकी वास्तविकता अगर युवा नहीं जानेंगे तो करेंगे क्या. अगर अतीत में कुछ हुआ है तो भविष्य कैसे सुरक्षित होगा. वास्तविकता से रूबरू होने के बाद इस पर युवा विचार करेंगे. कश्मीर का बहुत सच है जो लोग नहीं जान पाए थे, जबकि जानना चाहिए था. हमारे देश के युवा खुद निर्णय लेंगे कि भविष्य में क्या करना है. सच दिखाने से माहौल बिगड़ सकता है, इसके लिए सच को छुपाया जाए यह उचित नहीं है. जो हकीकत है वही लोगों के बीच आना चाहिए.''- अवधेश सिंह, बीजेपी विधायक, हाजीपुर

वहीं, फिल्म से निकल रहे एक दर्शक नीतीश कुमार ने कहा कि फिल्म के बारे में यही कहेंगे कि कश्मीर में जो कश्मीरी पंडितों के साथ जो अत्याचार बच्चों के साथ हुआ और महिलाओं के साथ जो गलत हुआ वही दिखाया गया है. उसे देखने से हिंदू के साथ कितना बड़ा खिलवाड़ किया गया कश्मीर में यह दिखाया गया है. इससे हम लोगों को यह सीख लेनी चाहिए कि हम लोग सारे हिंदू एक रहे और जब भी इस तरह की कोई आफत आए हम लोग एक होकर के लड़े.

बता दें कि फिल्म कश्मीर फाइल इन दिनों काफी चर्चा में है. देश के आधे दर्जन से ज्यादा राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है. फिल्म बनाने के पीछे निर्माता निर्देशक का उद्देश्य कहीं न कहीं पैसा कमाना ही है, लेकिन इस फिल्म का असली फायदा बीजेपी उठाने में लगी हुई है. अपने हिंदुत्व कार्ड को खेलकर बीजेपी अपने समर्थक को इस फिल्म के बहाने एक करने की कोशिश कर रही है. कहीं न कहीं इसमें सफलता मिलती हुई भी नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें- 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म बिहार में पूरी तरह से हो टैक्स फ्री: BJP विधायक

ये भी पढ़ें- LJP(R) की सरकार से मांग, 'द कश्मीर फाइल्स' मूवी बिहार में हो टैक्स फ्री

ये भी पढ़ें- The Kashmir Files : लोक सभा सांसदों की मांग देशभर में टैक्स फ्री हो फिल्म, सुनिए वित्त मंत्री सीतारमण की टिप्पणी

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.