ETV Bharat / state

बोले बीजेपी विधायक अवधेश सिंह-'कोचिंग से जबरन छात्रों को उपद्रव मचाने के लिए लाया गया'

author img

By

Published : Jun 19, 2022, 7:20 PM IST

हाजीपुर विधानसभा से बीजेपी विधायक अवधेश सिंह (BJP MLA Awadesh Singh) ने कहा कि कोचिंग से जबरन छात्रों को उत्पात मचाने के लिए लाया गया था. पुलिस दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. इधर, अग्निपथ स्कीम योजना पर हो रहे बवाल को देखते हुए हाजीपुर बीजेपी कार्यालय पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

बीजेपी विधायक अवधेश सिंह
बीजेपी विधायक अवधेश सिंह

वैशाली: केन्द्र सरकार की अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme Protest) को लेकर बीते चार दिनों में बिहार में जमकर बवाल हुआ. प्रदर्शनकारी छात्रों ने कई ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया. इस दौरान सरकारी संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचा गया. बीजेपी ने इस विरोध प्रदर्शन को सुनियोजित बताया है. हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह ने अग्निपथ योजना पर (BJP MLA Awadesh Singh On Agnipath Protest) हुए बवाल को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कोचिंग में छात्रों को उग्र प्रदर्शन के लिए उकसाया गया है.

यह भी पढ़ें: तेजस्वी का ऐलान- 'अग्निपथ' के विरोध में 22 जून को करेंगे राजभवन मार्च

छात्रों के साथ प्रदर्शन में उपद्रवी शामिल: विधायक ने आगे कहा कि छात्रों के साथ कुछ उपद्रवी शामिल होकर उपद्रव मचा रहे हैं. बीजेपी की ओर से सुरक्षा नहीं मांगी गई है. लेकिन एहतियातन वैशाली पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था की गई है. बीजेपी कार्यालय और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय घर के अलावे अन्य जगहों पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने आगे बताया कि सरकार जो योजना बनाई है वो लोगों के हित में है. बीजेपी जब भी योजना बनाती है उसमें लोगों की मांग पर जनहित में समय समय पर बदलाव भी करती है.

"सरकार अगर चाहेगी तो सब कुछ फाइंड आउट कर लेगी इधर जो घटना घटी है. उसने कोचिंग मंडी से प्रशासन ने बात किया है. कुछ लोग आए थे जो बहला-फुसलाकर नहीं दबाव में लेकर बच्चों को ले गए हैं. कई कोचिंग संचालक है जिन से बात हुई है. पुलिस ऐसे लोगों को खोज रही है. इसमें कार्रवाई होगी. सुरक्षा की बात करें तो सुरक्षा बढ़ाई गई है. यहां कोई आवश्यकता नहीं है लेकिन प्रशासन को प्रतीत होता होगा इसलिए सुरक्षा बढ़ाई गई है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के यहां और बीजेपी ऑफिस सहित अन्य जगहों पर सुरक्षा बढ़ाई गई है. जो नए बच्चे हैं उनकी क्या गलती है. उनके पीछे उपद्रवी तत्वों का हाथ होता है" -अवधेश सिंह, बीजेपी विधायक, हाजीपुर

बीजेपी विधायक ने छात्रों से की अपील: उन्होंने कहा कि अग्निपथ स्कीम योजना (Agneepath Scheme Army) को लेकर संयम बरतने की जरूरत है. इसमें काफी कुछ बढ़िया किया गया है और आगे भी किया जा सकता है. उन्होंने आगे बताया कि कुछ लोग सोशल मीडिया के जरिए फिर से उपद्रव कर सकते हैं, इसलिए बीजेपी कार्यालय, बीजेपी विधायक, सांसदों और मंत्रियों के कार्यालय सहित उनके आवास पर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा का इंतजाम किया है. उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: अग्निपथ योजना पर तेजस्वी यादव ने केन्द्र से पूछे ये सवाल, कहा- युवाओं को देना होगा जवाब

बीजेपी कार्यालय की सुरक्षा बढ़ाई: अग्निपथ स्कीम योजना को लेकर हो रहे हंगामे को देखते हुए हाजीपुर बीजेपी कार्यालय पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. करीब एक-एक दर्जन से ज्यादा हथियारबंद पुलिस और एसएसबी के जवानों को ड्यूटी पर लगाया गया है. बीजेपी के कई नेताओं के घर पर हुए हमले को देखते हुए एहतियात वैशाली पुलिस नहीं यह कदम उठाया है. प्रमुख चौक-चारोहे से लेकर रेलवे स्टेशनों पर भी नजर रखी जा रही है. काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.