ETV Bharat / state

वैशाली : लालगंज में कालाबाजारी के लिए रखे गए 42 ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त

author img

By

Published : May 16, 2021, 9:34 PM IST

वैशाली में ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त
वैशाली में ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त

जिले में कोरोना महामारी के बीच सांसों की कालाबाजारी का जिला प्रशासन ने भंडाफोड़ किया है. एसपी को मिली सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की गई.

वैशाली : जिले में कोरोना संक्रमण के कारण स्वास्थ्य सुविधाओं में कमी से एक ओर जहां मरीज परेशान हैं. वहीं दूसरी ओर कुछ लोग आपदा में अवसर बनाते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर की लगातार कालाबाजारी कर रहे हैं. ब्लैक मार्केटिंग की सूचना पर लालगंज में पुलिस ने छापामारी कर 42 सिलेंडर जब्त किया है.

ये भी पढ़ें: कटिहार: सांसों के सौदागरों से 'मीठे रिश्ते' रखने वाले कर्मियों पर होगी विभागीय कार्रवाई

गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली कि लालगंज के अगरपुर मोहल्ले में ऑक्सीजन की कालाबाजारी की जा रही है. जिसके बाद अंचलाधिकारी व लालगंज थाना की पुलिस ने छापेमारी कर कालाबाजारी का पर्दाफाश किया है. वहीं मौके से ऑक्सीजन भरे हुए 42 सिलिंडर भी बरामद किये गये हैं. पुलिस प्रशासन बरामद सिलेंडरों की छानबीन कर रही है.

इसे भी पढ़ें: बिहार में ऑक्सीजन घोटाला: कागजों पर दोगुनी सप्लाई, अस्पतालों को आधी !

पुलिस मामले की कर रही छानबीन
'एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. जहां से 42 ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद किया गया है. आस पास के निजी अस्पतालों और क्लीनिक में ब्लैक मार्केटिंग के जरिए ऑक्सीजन गैस सिलेंडर पहुंचाई जा रही थी. फिलहाल सभी ऑक्सीजन गैस सिलेंडर को जब्त कर लिया गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.' : संतोष कुमार, लालगंज सीओ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.