ETV Bharat / state

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जारी है तिरहुत स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना

author img

By

Published : Nov 12, 2020, 4:52 PM IST

बिहार में गुरुवार को स्नातक/शिक्षक एमएलसी चुनाव को लेकर मतगणना का कार्य जारी है. कई जिलों में मतगणना कार्य पूरा भी हो चुका है.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर: जिले के ब्रह्मपुरा स्थित एमआईटी कैम्पस में हो रहे तिरहूत स्नातक/शिक्षक एमएलसी चुनाव को लेकर मतगणना का कार्य जारी है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मे तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र और तिरहुत शिक्षक निर्वाचन के दो पद के लिए मतगणना का कार्य मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर और वैशाली जिले के लिए हो रहा है.

सुरक्षा में तैनात पुलिस
सुरक्षा में तैनात पुलिस

जानकारी के मुताबिक स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 43.91% मतदान हुआ था. जिसमें 40839 मतदाता ने मतदान किया था. वहीं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 79.77% मतदान हुआ था. कुल 8684 मतदाताओं ने मतदान किया था. कई जिलों में गिनती समाप्त भी हो चुकी है.

मतगणना कार्य में लगे कर्मी
मतगणना कार्य में लगे कर्मी

दिलचस्प रहा मुकाबला
बता दें कि स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिसमें जेडीयू से निवर्तमान एमएलसी देवेशचन्द्र ठाकुर मैदान में हैं, तो राजद से मनीष मोहन ने चुनाव लड़ा. इन्हें निर्दलीय प्रत्याशी प्रणव कुमार सीधी टक्कर दी. वहीं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी नरेन्द्र प्रसाद सिंह तो भाकपा के निवर्तमान एमएलसी संजय कुमार सिंह के बीच सीधी टक्कर है. शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 10 प्रत्याशी मैदान में हैं, तो वहीं स्नातक क्षेत्र 12 प्रत्याशी मैदान में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.