ETV Bharat / state

सुपौल: झगड़ा सुलझाने गये युवक को अपराधियों ने मारी गोली, हुई मौत

author img

By

Published : Aug 29, 2019, 11:01 PM IST

सुपौल में युवक की गोली मारकर हत्या

फूस का घर तैयार करने में जुटे कुछ स्थानीय लोग आपस में झगड़ रहें थे. इसके बाद युवक और उसका दोस्त बीच बचाव करने लगे. इसी बीच पटुआ के खेत से एक अपराधी ने युवक गजेंद्र सदा को गोली मार दी. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सुपौल: जिले में आपसी रंजिश में झगड़ा सुलझाने वाले युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. ये घटना जिला मुख्यालय से महज 3 किलोमीटर दूरी पर घटी. गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई. हत्या कर आरोपी मौके से फरार हो गया. वहीं एक आरोपी को ग्रामीणों ने धर दबोचा.

झगड़ा सुलझाने गए युवक को अपराधी ने मारी गोली

दो लोगों के झगड़े में तीसरा बना शिकार
पूरा मामला जिले के लाउढ़ पंचायत के राजा खरहोर गांव का है. जहां अनंत पूजा के अवसर पर गांव के संस्कृत विद्यालय परिसर में मेला का आयोजन किया जाता है. इसके लिए युवक लोगों से सहयोग राशि वसूल कर घर लौट रहा था. जहां उनलोगों ने देखा कि नहर पर फूस का घर तैयार करने में जुटे कुछ स्थानीय लोग आपस में झगड़ रहे हैं. इसके बाद युवक और उसका दोस्त बीच बचाव करने लगे. इसी बीच पटुआ के खेत से एक अपराधी ने युवक गजेंद्र सदा को गोली मार दिया. इस हमले से युवक जमीन पर छटपटाने लगा. वहीं साथियों ने आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल लाया. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की उम्र 22 वर्ष थी.

supaul
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

पुलिस ने अपराधियों को पकड़ा
बताया गया है कि युवक की उम्र 22 वर्ष थी. मृतक के पिता रामेश्वर सदा के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के पिता और दोस्तों ने मृतक को निर्दोष बताया. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है.

Intro:सुपौल: बेख़ौफ़ अपराधियों ने जिला मुख्यालय से महज 03 किलोमीटर दूर लाउढ़ पंचायत स्थित राजा खरहोर वार्ड नंबर 01 में दिन दहाड़े एक 22 वर्षीय महादलित युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद अपराधी मौके ए वारदात से फरार होने में सफल रहा. वहीं एक अपराधी को ग्रामीणों ने खदेड़ कर घर दबोचा. जिसको खूंटे में बांध कर जम की पिटाई की गई. जिससे अपराधी गम्भीर रूप से जख्मी हो गया.


Body:घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अपराधी को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कर अपने कब्जे में लिया. जख्मी को पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
बीच बचाव के दौरान युवक को मारी गोली
घटना के संबंध में बताया जाता है कि अनंत पूजा के अवसर पर गांव के संस्कृत विद्यालय परिसर में मेला का आयोजन किया जाता है. जिसके लिए लोगों से सहयोग राशि वसूल कर युवक घर लौट रहा था. जहां उनलोगों ने देखा कि नहर पर फूस का घर तैयार में जुटे स्थानीय कुछ लोग झड़प कर रहे हैं. इसके बाद वे लोग बीच बचाव करने लगे. इसी बीच पटुआ की खेत से एक अपराधी ने गजेंद्र सादा को गोली मार दिया. जिससे वह जमीन पर छटपटाने लगा.


Conclusion:आनन फानन में उसके साथियों ने उसे सदर अस्पताल लाया. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के पिता रामेश्वर सादा के फर्द बयान पर पुलिस मामला दर्ज किया है. पुलिस ने तीन अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के पिता एवं दोस्त ने बताया कि मृतक निर्दोष है. झगड़ा सुलझाने के चक्कर मे उसकी जान चली गई. पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया है.

बाईट- मृतक का दोस्त
बाइट- मृतक का पिता
बाइट- अनुसंधान कर्ता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.