ETV Bharat / state

सुपौल: विवाद सुलझाने गई महिला की हत्या, पुलिस ने हत्यारे को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 23, 2020, 10:45 AM IST

woman murder during dispute resolution
महिला की हत्या

जिले में पड़ोस का झगड़ा सुलझाने गई महिला की कुदाल से मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद परिजनों के बीच मातम पसरा है. पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है.

सुपौल: जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव में मंगलवार को 40 वर्षीया एक महिला की हत्या कर दी गई. गांव के पड़ोस के ही एक युवक ने कुदाल से प्रहार कर महिला की हत्या कर दी. इस घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


झगड़ा सुलझाने गई थी महिला
घटना के संबंध में ग्रामीण और मृतक के परिजनों ने बताया कि सिमरिया वार्ड नं-02 निवासी श्यामसुंदर मंडल की 40 वर्षीय पत्नी कौशल्या देवी घर का कार्य कर रही थी. इस दौरान पड़ोस में ही रहने वाले सिमरिया वार्ड नंबर-01 निवासी निर्धन मंडल के दो पुत्र विनोद मंडल और मनोज मंडल के बीच वाद-विवाद होने लगा. यह विवाद दरवाजे पर रखे बालू को घर के छत पर रखने को लेकर हो रहा था.

इस विवाद की आवाज सुनकर कौशल्या देवी अपने दरवाजे के पास पहुंचकर दोनों के बीच हो रहे विवाद को देखने और सुनने लगी. इस दौरान मनोज मंडल की पत्नी कौशल्या देवी को बोली कि विनोद के हाथ से कुदाल ले लीजिए. यह सुनकर कौशल्या देवी निर्धन मंडल के दरवाजे पर पहुंचकर दोनों पुत्रों के बीच हो रहे विवाद को सुलझाने लगी और साथ ही कुदाल मांगने लगी.


मरने तक कुदाल से प्रहार
इसी क्रम में विनोद ने कुदाल से पहले कौशल्या देवी के सिर पर प्रहार किया, जिससे कौशल्या देवी नीचे जमीन पर गिर गई. वहीं जमीन पर गिरने के बाद विनोद मंडल ने कुदाल से शरीर पर कई बार प्रहार करते रहा, जब तक कौशल्या देवी की मौत नहीं हो गई.


हत्यारोपी को ग्रामीणों ने खदेड़ा
इस घटना के बाद जब ग्रामीण ने विनोद को खदेड़कर पकड़ने का प्रयास किया तो वह भागने लगा. ग्रामीणों ने उसका पीछा कर कुछ दूर पर उसे कुदाल समेत पकड़ लिया. ग्रामीणों ने हत्यारे विनोद को पुलिस को सुपुर्द कर दिया.


परिजनों में मचा कोहराम
इस घटना के बाद मृतका कौशल्या देवी के घर में कोहराम मचा गया. मृतका के तीन संतानों 22 वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार, 18 वर्षीय पुत्री मौसम कुमारी, 14 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार हैं. जिनका रो-रोकर बुरा हाल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.