ETV Bharat / state

सुपौल: ननिहाल आए बच्चे को ट्रक ने रौंदा, लोगों में गुस्सा, SH-91 को किया जाम

author img

By

Published : Oct 14, 2020, 10:59 AM IST

three years old child died in road accident
सड़क हादसे में बच्चे की मौत

जिले के छातापुर थाना क्षेत्र में दर्दनाकर सड़क हादसा हुआ है, दुर्घटना में तीन साल के बच्चे को ट्रक ने बुरी तरीके से रौंद दिया. बच्चे की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. हादसे से परिवार सदमे में है

सुपौल: जिले के छातापुर थाना क्षेत्र में हरिहरपुर के समीप एसएच-91 पर ट्रक ने एक बच्चे को रौंद दिया. इस घटना में बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा इतना दर्दनाक था कि शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया. शव को देखकर परिजन बदहवास हो गए.

इकलौता मासूम की हादसे में मौत
बच्चे का नाम देवांश कुमार है जो कि मधेपुरा जिला निवासी अजीत कुमार साह का इकलौता बेटा है. वो अपने ननिहाल में एक महीने पहले ही आया था. हादसा तब हुआ जब बच्चा अपने दरवाजे पर खेल रहा था. इस दौरान छातापुर से भीमपुर की ओर जा रहे ओवर लोडेड ट्रक के सामने से आ रही बस को साइड देने के दौरान ट्रक ने बच्चे को रौंद दिया. इस घटना के बाद ट्रक चालक वहां से भाग निकला.

सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
इस दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर बांस-बल्ली लगाकर सड़क जाम कर दिया. लोगों ने कहा कि सड़क पर छोटे-बड़े वाहन तेज रफ्तार में निकलते हैं जिससे हमेशा हादसे का अंदेशा बना रहता है. पुलिस प्रशासन यातायात नियमों का ठीक ढंग से पालन नहीं करा रहा है. आक्रोशित लोग पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़े थे.

घटनास्थल पर कोई भी अधिकारी नहीं थे मौजूद
दुर्घटनास्थल पर कोई भी अधिकारी और पदाधिकारी नहीं पहुंचा. हालाकि स्थानीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोगों ने गुस्साए लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाया. वहीं पुलिस ने लालजी चौक पर खड़े BR46G3519 नंबर की ओवर लोडेड ट्रक को कब्जे में ले लिया. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुटी हुई थी. इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.