ETV Bharat / state

BJP और RSS के हाथों की कठपुतली हैं नीतीश, चुनाव के बाद विदाई तय: तेजस्वी यादव

author img

By

Published : Nov 3, 2020, 4:23 AM IST

तेजस्वी ने छातापुर स्थित सुरपत सिंह विद्यालय परिसर में राजद प्रत्याशी डॉ. विपीन कुमार, पिपरा विधानसभा क्षेत्र के निर्मली चौक स्थित भागीरथ उच्च माध्यमिक विद्यालय मैदान में राजद प्रत्याशी विश्वमोहन कुमार और सिमराही बाजार स्थित लखीचंद साहू उच्च विद्यालय प्रांगण में राजद प्रत्याशी यदुवंश कुमार यादव के समर्थन में चुनवी जनसभा को संबोधित किया

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव

सुपौल: तेजस्वी यादव ने सोमवार को जिले में कई चुनावी सभाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने ने कहा कि वे कमाई, दवाई, पढाई और बेरोजगारी के मुद्दों पर वे चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने नवरात्रा में कलश की स्थापना कर संकल्प लिया था कि मुख्यमंत्री बनने पर उनका पहला काम 10 लाख युवाओं को रोजगार देना है. जो कि देश के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा.

राजद का डीएनए शुद्ध
महागठबंधन के नेता ने आगे कहा कि 31 साल का यह नौजवान प्रदेश की जनता की बदौलत मोदी और नीतीश से लड़ रहा है. किसान नौजवान, मजदूर, महंगाई, शिक्षा व स्वास्थ्य जैसे असल मुद्दे पर बात करता है. तेजस्वी ने आगे कहा कि उनका डीएनए भी शुद्ध है. नीतीश कुमार भाजपा और आरएसएस के कठपुतली बने हुए हैं. इस बार उनकी विदाई तय है और बिहार में महागंठबंधन की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव के साथ-साथ उनका बेरोजगारी हटाओ आंदोलन भी चल रहा है.

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव

'समान कार्य के लिए समान वेतन नियम करेंगे लागू'
तेजस्वी ने आगे कहा कि नियोजित शिक्षकों को नियमित कर उनको समान काम के बदले समान वेतन, वृद्धापेंशन को चार सौ से बढ़ाकर एक हजार, सेविका, जीविका दीदी, आशा और स्वयं सहायता समूहों को नियमित कर मानदेय दोगुना करने का काम करेंगे.

महागठबंधन की सरकार में आई तो सभी जाति, धर्म और संप्रदाय को साथ लेकर चलेंगे. यूपीए की सरकार में प्याज जब 60 रुपये किलो था, तो भाजपा नेता प्याज का माला गले मे डालकर महंगाई डायन का गीत गाते थे. आज प्याज सेंचुरी और आलू हाफ सेंचुरी मार दिया, लेकिन इन नेताओं को अब गरीबों की सुध नहीं है: तेजस्वी यादव

इन जगहों पर किया जनसभा को संबोधित
तेजस्वी ने छातापुर स्थित सुरपत सिंह विद्यालय परिसर में राजद प्रत्याशी डॉ. विपीन कुमार, पिपरा विधानसभा क्षेत्र के निर्मली चौक स्थित भागीरथ उच्च माध्यमिक विद्यालय मैदान में राजद प्रत्याशी विश्वमोहन कुमार और सिमराही बाजार स्थित लखीचंद साहू उच्च विद्यालय प्रांगण में राजद प्रत्याशी यदुवंश कुमार यादव के समर्थन में चुनवी जनसभा को संबोधित किया. मौके पर महागठबंधन के कई वरीय नेता भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.