ETV Bharat / state

सुपौल में उत्पाद विभाग की कड़ी कार्रवाई, 13 कारोबारी समेत 113 गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 25, 2022, 10:41 PM IST

सुपौल में 13 शराबी को पकड़ा गया (Police Arrest Many Drunkards In Supaul) है. मुख्य सचिव के निर्देश पर उत्पाद विभाग ने जिले में विशेष महाभियान चलाया. इस दौरान 24 घंटे के अंदर में 13 शराब कारोबारियों समेत कुल 113 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. पढ़ें पूरी खबर..

सुपौल में 13 शराबी को पकड़ा गया
सुपौल में 13 शराबी को पकड़ा गया

सुपौल: बिहार के सुपौल में उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर 13 शराब धंधेबाजों के साथ-साथ 113 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद अधीक्षक लाला अजय कुमार सुमन (Supaul Excise Superintendent Lala Ajay Kumar Suman) ने बताया कि मद्य निषेध विभाग द्वारा चलाए गए विशेष छापामारी अभियान में जिले के विभिन्न इलाकों से 13 से शराब बनाने वाले कारोबारी समेत 113 लोगों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल किया है. छापेमारी अभियान में सुपौल शहर से एक शराब से जुड़े धंधेबाज, वीणा, बसबिट्टी, सुखपुर, बकौर गांव से कुल 50 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें- बेतिया में अब शराब धंधेबाजों की खैर नहीं, एंटी लिकर टास्क फोर्स रखेगी पैनी नजर

'त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के इटावा, खोरिया, मिशन, हुलास, मचहा, और पिपरा-मधेपुरा रोड से कुल 8 शराब कारोबारी को पकड़ा गया है. त्रिवेणीगंज लक्ष्मीनिया, परसागढी, जदिया, छातापुर, डपरखा सहित क्षेत्रों में 22 अवैध शराब के सेवन करने वाले कुल 30 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया.' - लाला अजय कुमार सुमन, उत्पाद अधीक्षक

शराब कारोबार से 113 व्यक्ति गिरफ्तार : वीरपुर अनुमंडल में भी विशेष अभियान के तहत नेपाल से शराब का सेवन कर सीमा के अंदर आने वाले 18 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. वीरपुर और श्रीनगर से चार कारोबारी को गिरफ्तार किया गया. फकीरना चौक, सिमराही, राघोपुर आदि जगहों से 14 शराब पीने वाले कुल 36 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें 100 की संख्या शराबी की है. छापेमारी और जांच अभियान के दौरान छापेमारी दल पर हमला या बाधा उत्पन्न करने वाले के आरोप में चार व्यक्तियों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है.

सुपौल में शराब धंधेबाजों पर कड़ी कार्रवाई : इस अभियान के दौरान एक मोटरसाइकिल, 24 लीटर चुलाई शराब और 354 लीटर नेपाली देशी शराब भी बरामद किया गया है. उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि आगामी दुर्गापूजा आदि त्योहारों को देखते हुए मद्य निषेध विभाग सुपौल द्वारा जिला में शराब का अवैध कारोबार में संलिप्त कारोबारी और शराब का सेवन करने वालों के विरुद्ध अभियान तेज किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.