ETV Bharat / state

सुपौल में जमीन के टुकड़े के लिए छोटे भाईयों ने की बड़े भाई की पीट-पीटकर हत्या

author img

By

Published : Sep 26, 2022, 7:30 PM IST

Updated : Sep 26, 2022, 9:40 PM IST

सुपौल में जमीन विवाद को लेकर हत्या का एक मामला सामने आया है. यहां तीन भाई जमीन के टुकड़े के लिए आपस में लड़ गए. जिसमें छोटे भाईयों ने बड़े भाई को पीट पीटकर हत्या (Younger Brother Killed Older Brother In Supaul) कर दी. पढ़ें पूरी खबर...

सुपौल में जमीन विवाद को लेकर हत्या
सुपौल में जमीन विवाद को लेकर हत्या

सुपौल: बिहार के सुपौल (Supaul Crime News) में दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. यहां तीन सगे भाईयों के बीच जमीन को लेकर हुआ मामूली विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. तीनों आपस में लड़ गए और एकदूसरे को पीटने लगे. इस दौरान दो छोटे भाईयों ने मिलकर बड़े भाई को पीट-पीटकर हत्या (Murder Over Land Dispute In Supaul) कर दी. घटना कोरियापट्टी पूरब पंचायत के हिरापट्टी गांव की है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गयी है.

यह भी पढ़ें: पूर्णिया में जमीन विवाद को लेकर एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या

बड़े भाई की पीट-पीटकर हत्या: जानकारी के अनुसार जदिया थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी पूरब पंचायत के हिरापट्टी गांव वार्ड नंबर 12 में भूमि विवाद को लेकर भाइयों के बीच हुई हिंसक झड़प हो गयी. जिसमें बड़े भाई अशोक साह की मौत हो गयी. दरअसल, मृतक अशोक साह को अपने मंझले भाई राजो साह और छोटे भाई जयकुमार साह के साथ भूमि विवाद चल रहा था. सोमवार को मृतक का दोनों छोटे भाईयों से झड़प हो गया. इसी दौरान छोटे भाईयों ने मिलकर मृतक के सिर पर लाठी से प्रहार कर दिया.

अस्पताल ले जाने के क्रम में हुई मौत: लाठी के प्रहार से घायल अशोक शाह को इलाज के लिए त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की नाजुकता को देखते हुए बाहर रेफर कर दिया. ऐसे में परिजन बेहतर इलाज के लिए नेपाल लेकर जा रहा थे, लेकिन भीमपुर पहुंचे ही उसने दम तोड़ दिया.

घटना की जानकारी मिलते ही जदिया पुलिस ने आरोपी राजो साह तथा उसकी पत्नी रेणु देवी, जयकुमार साह तथा उसकी पत्नी नीतू देवी को गिरफ्तार कर लिया. मृतक अशोक साह की पत्नी नीलम देवी का रो-रोकर बुरा हाल है.

"शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. मामले में पुलिस ने दोनों भाई एवं उनकी पत्नी को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है" -राजेश कुमार चौधरी, थानाध्यक्ष, जदिया

Last Updated : Sep 26, 2022, 9:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.