ETV Bharat / state

Supaul News : सुपौल में पेड़ पर मिला अजगर, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 26, 2023, 10:56 PM IST

सुपौल में अजगर का रेस्क्यू किया गया. अचानक से गांव में अजगर सांप निकल आने से लोगों में अफरा-तफरी फैल गई. इसके बाद वन विभाग को इसकी सूचना दी गई. वन विभाग की टीम ने इसका रेस्क्यू कर उसे अपने साथ ले गई. पढ़ें पूरी खबर..

सुपौल में अजगर बरामद
सुपौल में अजगर बरामद

सुपौल: बिहार के सुपौल में अजगर बरामद किया गया. इसके बाद वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद इसका रेस्क्यू किया. मिली जानकारी के अनुसार जिले के छातापुर प्रखंड के भीमपुर वार्ड नंबर 12 में एक विशालकाय अजगर सांप मिलने से गांव में दहशत फैल गई. गांव के कुछ लोगों ने अजगर को एक नीम के पेड़ पर देखा. उसके बाद हो हल्ला किया. फिर आसपास के लोग वहां जुटने लगे.

ये भी पढ़ें : बेतिया में दिखे 2 विशालकाय अजगर, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

अजगर के पास डटे रहे ग्रामीण : अजगर को देखने सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों को डर भी लग रहा था. यही कारण था कि लोग अजगर के करीब नहीं जा रहे थे. अजगर अचानक गांव में कहां से आया यह किसी को भी पता नहीं चला पाया. कुछ युवकों ने हिम्‍मत जुटाई और अजगर के पास ही डटे रहे. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. इसके बाद प्रशासन ने वन विभाग को सूचित किया.

वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू : स्थानीय थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों को समझाया कि, अजगर की रक्षा करें. उसे कोई मारे नहीं इसका ध्‍यान रखें. फिर सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर सांप को अपने संरक्षण में ले लिया है. वन विभाग के अधिकारी ने अपनी टीम के साथ विशालकाय अजगर को पकड़ लिया. वन विभाग की टीम अपने वाहन से पहले अजगर सांप को सुपौल ले आए. वन कर्मी ने बताया कि इसे घने जंगल में छोड़ दिया जायेगा. रेस्क्यू करने के दौरान भी लोगों की भीड़ लगी रही.

"हमलोगों को सूचना मिली तो हमलोगों की टीम रेस्क्यू में जमा हो गई. लोगों की भीड़ को लेकर रेस्क्यू करने में काफी परेशानी होती है. इस तरह से खतरनाक वन्य जीव के आसपास इतनी भीड़ जमा रहने से कोई भी अनहोनी हो सकती है, क्योंकि यह किसी को भी अपने चपेटे में ले सकता है. वैसे इसका रेस्क्यू हो गया है. इसे सुपौल भेजा जाएगा. उसके बाद वहां से इसे जाकर जंगल में छोड़ दिया जाएगा". - मिथिलेश कुमार सिंह, वन विभाग अधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.