ETV Bharat / state

इंडो-नेपाल बॉर्डर से बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, नेपाल जाने के क्रम में पकड़ाया

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 29, 2023, 6:38 PM IST

इंडो नेपाल बॉर्डर से बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
इंडो नेपाल बॉर्डर से बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

Indo Nepal Border: सुपौल में एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. उसने बांग्लादेश से सिलीगुड़ी के रास्ते भारत में प्रवेश किया था और नेपाल जाने के क्रम में पकड़ा गया. पढ़ें पूरी खबर.

सुपौल: एसएसबी 45वीं बटालियन के भीमनगर बीओपी के चेक पोस्ट ड्यूटी के जवानों ने एक बांग्लादेशी नागरिक को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के जुर्म में गिरफ्तार किया है. बांग्लादेशी नागरिक को भीमनगर ओपी पुलिस को सौंप दिया गया है.

बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार: जानकारी देते हुए एसएसबी 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि भीमनगर बीओपी के क्षेत्र में बॉर्डर पीलर संख्या 206/05 के पास एक पारंपरिक मार्ग है. इस मार्ग पर बीओपी द्वारा अस्थायी पोस्ट बनाकर कर जवानों की 24 घंटे ड्यूटी रहती है.

"इस क्रम में नाका में तैनात कार्मिकों को एक व्यक्ति भारत से नेपाल जाता दिखा. नाका दल द्वारा उस व्यक्ति को रोककर पूछताछ की गई. पूछताछ के क्रम में व्यक्ति की भाषा और हाव भाव संदेहास्पद लगा. इसके बाद नाका दल ने उक्त व्यक्ति की तलाशी ली. तलाशी के क्रम में उक्त व्यक्ति के पास जो पहचान पत्र मिला, उस पर बांग्लादेश सरकार की मुहर थी."- जगदीश कुमार शर्मा,कार्यवाहक कमांडेंट

नेपाल जाने के दौरान पकड़ाया: साथ ही व्यक्ति के पास से बांग्लादेश रेलवे के कुछ टिकट मिले. जिससे यह पता चला कि व्यक्ति ने बांग्लादेश से सिलीगुड़ी के रास्ते भारत में प्रवेश किया था. नेपाल जाने के क्रम में पकड़ा गया. प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर पकड़े गए व्यक्ति की पहचान बांग्लादेश के नारायणगंज जिला के रूपगंज थाना क्षेत्र निवासी मन्ना के रूप में की गई.

पूछताछ जारी: आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशी व्यक्ति को भीमनगर पुलिस को सुपुर्द किया गया. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार बंग्लादेशी व्यक्ति से पुलिस पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें : Bangladeshi Arrest In Bihar: 4 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.