ETV Bharat / state

सुपौल: होली में खपाने के लिए मंगाए थे 2 हजार लीटर विदेशी शराब, कंटेनर सहित 11 तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 4, 2022, 9:06 PM IST

सुपौल में 11 शराब कारोबारी गिरफ्तार
सुपौल में 11 शराब कारोबारी गिरफ्तार

सुपौल में 11 शराब कारोबारी गिरफ्तार (11 Liquor Traders Arrested In Supaul) हुआ है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए वाहन चेकिंग के दौरान टैंकर से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. पढ़िये पूरी खबर..

सुपौल: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) लागू है. पुलिस इसको लेकर तस्करी पर नकेल कसने के लिए शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में सुपौल पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. राघोपुर पुलिस ने एक टैंकर से सैकड़ों बोतल विदेशी शराब जब्त किया है. वहीं 11 शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. बरामद शराब की कीमत लाखों रुपये की आंकी जा रही है.

ये भी पढ़ें-सहरसा में 352 लीटर विदेशी शराब बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई: डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के थलहा निवासी ललन यादव त्रिवेणीगंज निवासी अपने साथी मुकेश कुमार साह के साथ एक स्कॉर्पियो और एक टैंकर में भारी मात्रा में शराब लेकर कोरियापट्टी की ओर जा रहा है. जिसके बाद थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी के नेतृत्व में टीम गठित कर पुलिस ने थलहा मंडल चौक से आगे पुल पर वाहन चेकिंग शुरू कर दिया. इसी दौरान दोनों वाहन वहां पहुंचा और पुलिस को देखकर भागने लगा. पुलिस ने दोनों गाड़ी को रोक लिया.

11 शराब कारोबारी गिरफ्तार: पुलिस से दोनों गाड़ी में सवार शराब के 11 धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया. जिसकी पहचान यूपी निवासी संजीत कुमार यादव, हरियाणा निवासी प्रकाश, मधेपुरा निवासी निखिल कुमार सिंह, त्रिवेणीगंज निवासी मुकेश कुमार साह, मधेपुरा निवासी रौशन कुमार साह, त्रिवेणीगंज निवासी मो. नफीस, रौशन कुमार, देव वर्धन, मधेपुरा निवासी मनीष कुमार, राघोपुर निवासी विरजुन यादव और छातापुर निवासी मुकेश कुमार के रूप में किया गया है.

मुख्य शराब कारोबारी फरार: डीएसपी ने बताया कि मुख्य शराब कारोबारी थाना क्षेत्र के थलहा निवासी ललन यादव और मधेपुरा जिला के कुमारखंड निवासी विक्की सिंह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. उन्होंने बताया कि उक्त दोनों वाहनों को जप्त कर थाना लाया गया और सभी 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान ट्रक चालक संजीत कुमार और खलासी प्रकाश ने बताया कि उक्त शराब और गाड़ी हरियाणा निवासी विक्रम उर्फ रामा का है. उसने हरियाणा से सुपौल के लिए शराब भेजा और सुपौल पहुंचने पर व्हाट्सएप के माध्यम से ललन यादव, मुकेश कुमार साह और निखिल कुमार सिंह से संपर्क करवाया.

टैंकर से भारी मात्रा में शराब बरामद: डीएसपी ने बताया कि दोनों वाहनों को जब्त कर थाना लाये जाने के बाद जब टैंकर की तलाशी ली गई तो उसके एक खाड़ी में पानी भरा था, जबकि टैंकर में सुरंग बनाकर बांकी दोनों खाड़ी में भारी मात्रा में शराब रखा हुआ था. टैंकर से पानी की निकासी कर शराब को बाहर निकाला गया तो उसमें से कुल 204 कॉर्टन शराब बरामद हुआ. जिसकी कुल मात्रा 1991.52 लीटर है. सभी आरोपितों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.