ETV Bharat / state

सिवान: तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत

author img

By

Published : Feb 12, 2021, 7:39 PM IST

सिवान जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

Siwan
तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर

सिवान: असांव थाना क्षेत्र के दरौली रधुनाथपुर स्टेट हाईवे स्थित तियर मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया. जिससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई. वहीं घटना के बाद भाग रहे ट्रक चालक और खलासी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. लोगों ने स्थानीय थाने को दुर्घटना की सूचना दी. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष इंद्रदेव महतो समेत सशस्त्र बल के जवानों ने ग्रामीणों के चंगुल से ट्रक चालक और खलासी को अपने कब्जे में ले लिया.

बाजार से सामान खरीद घर लौट रहा था युवक
मृतक की पहचानद रौली के पटेल मोड़ भटोलिया निवासी शंभू राम का पुत्र देवसागर राम के रूप में हुई है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक पतार बाजार से सिमेंट और गिट्टी खरीद कर बाइक से अपने घर जा रहा था. इसी बीच दरौली-रघुनाथपुर स्टेट हाईवे स्थित तियर मोड़ के पास रधुनाथपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने युवक को रौंद दिया. इस घटना में देवसागर की मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़े: बिहार: रोता रहा, चिल्लाता रहा, बेरहम भीड़ ने रात के अंधेरे में चोर समझकर मार डाला

BDO और CO ने खत्म करवाया जाम
वहीं, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने दरौली-रघुनाथपुर स्टेट हाईवे को जाम कर दिया. ग्रामीण मृतक के परिजनों को सरकारी मुआवजा दिलवाने की मांग कर रहे थे. सूचना पर पहुंचे दरौली बीडीओ लालबाबू पासवान और सीओ आनंद कुमार गुप्ता ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया, जिसके बाद हाईवे पर आवागमन चालू हो सका. इधर घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.