ETV Bharat / state

Murder in Siwan: दहेज के लिए महिला की गला दबाकर हत्या, 15 दिन पहले हुई थी शादी

author img

By

Published : May 31, 2023, 6:57 AM IST

सिवान में महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हत्या का आरोप उसके पति और ससुरालवालों पर लगा है. मृतक के पिता ने दहेज के लिए गला दबाकर मारने का आरोप लगाया है. वहीं, पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

सिवान में दहेज के लिए महिला की हत्या
सिवान में दहेज के लिए महिला की हत्या

सिवान: एक बार फिर बिहार के सिवान में महिला दहेज की बलि चढ़ी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिले के जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी गोविंद कुमार साह की शादी इसी माह 15 मई को जामो थाना क्षेत्र के डुमरा राजवंश रघुवंशी टोला निवासी दुलारचंद के पुत्री से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार धूमधाम से की गई थी. मृतक के पिता ने बताया कि आज अचानक पड़ोसी ने फोन कर बताया कि आपकी पुत्री की मौत हो गई है. जब पिता वहां पहुंचे तो देखा कि उनकी पुत्री की हत्या कर दी गई है. मृतका की पहचान प्रियंका कुमारी के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें: Siwan News: महिला की संदिग्ध मौत, मायके वालों ने बेटा नहीं होने के कारण हत्या करने का लगाया आरोप

दामाद सहित 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज: मृतक के पिता ने थाने में आवेदन देकर अपने दामाद समेत चार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए बताया कि इसी माह को 15 मई के दिन धूमधाम से दहेज देकर शादी की गई थी. दामाद के घर वाले दूसरे दिन से ही और पैसे की दहेज की मांग कर रहे थे. जब हम लोगों ने मना किया तो मेरी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी, जिसमें मृतक प्रियंका कुमारी के पिता ने अपने दामाद गोविंद साह, प्रतिमा देवी, रंजन साह और अजय साह को आरोपी बनाते हुए कार्रवाई की मांग की है.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष?: इस पूरे मामले पर थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि लड़की के पिता के आवेदन के अनुसार कार्रवाई करते हुए उसके दामाद को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान भेज दिया है.

"जीबी नगर थाना क्षेत्र के के माधोपुर गांव में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है. मृतक महिला के पिता ने अपने दामाद और ससुराल के अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी है. मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है"- अखिलेश कुमार, थाना अध्यक्ष, जीबी नगर थाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.