ETV Bharat / state

महिला ने एक साथ 5 बच्चों को दिया जन्म, 3 लड़की और 2 लड़कों से गुलजार हुआ आंगन

author img

By

Published : Oct 28, 2021, 7:38 PM IST

Updated : Oct 28, 2021, 11:09 PM IST

बिहार के सिवान में एक महिला ने पांच बच्चों को जन्म दिया है. तीन लड़कियां और दो लड़कों का जन्म सदर अस्पताल में हुआ है. फिलहाल मां और पांचों बच्चे स्वस्थ बताये जा रहे हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं. पढ़िए पूरी खबर..

Birth Of 5 Children in siwan
Birth Of 5 Children in siwan

सिवान: सिवान (Siwan) में कुदरत का करिश्मा देखने को मिला है. सिवान के सदर अस्पताल (Siwan Sadar Hospital) में एक मजदूर की पत्नी ने एक साथ 5 स्वस्थ बच्चों (Birth Of 5 Children) को जन्म दिया है. जन्म लेने वाले बच्चों में 3 लड़की और 2 लड़के शामिल हैं. डिलीवरी के बाद जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.

यह भी पढ़ें- ऐसे बच्चे हजारों में एक पैदा होते हैं, इस नवजात को देखने के लिए अस्पताल में लग गई भीड़

परिजनों ने बताया कि सिवान सदर अस्पताल में गुरुवार को इसमाइल तकिया निवासी मो. झुना की पत्नी फूलजहां खातून ने पांच बच्चों को जन्म दिया. फूलजहां ने शादी के बाद एक लड़की को जन्म दिया था लेकिन उसके बाद वो मां नहीं बन पा रही थी. महिला का इलाज पटना में चल रहा था. अप्रैल में महिला दोबारा गर्भवती हुई. अलट्रासाउंड में पांच बच्चों के होने का पता चला.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- जानिए कहां तीन सिर वाले बच्चे का हुआ जन्म, भगवान का अवतार मानकर देखने उमड़ी भीड़!

"बच्चा नहीं होने पर महिला पटना में अपना इलाज करवा रही थी. अप्रैल में महिला दोबारा गर्भवती हुई. अलट्रासाउंड में 5 बच्चों के होने का पता चला. मैंने पहली बार इस तरह का केस देखा है."- रीता सिन्हा, चिकित्सक

फूलजहां की डिलीवरी जनवरी में होने थी. लेकिन समय से पहले ही गुरुवार को उसे लेबर पेन शुरू हो गया. जिसके बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस अस्पताल और यहां के डॉक्टरों के लिए भी इस तरह का यह पहला मामला था. नॉर्मल डिलीवरी में जच्चा और बच्चों की जान को खतरा हो सकता था इसलिए डॉक्टरों ने सिजेरियन करने का फैसला किया. सदर अस्पताल की डॉक्टर रीता सिंहा ने महिला का सफल ऑपरेशन किया. एक साथ पांच बच्चों का जन्म अब से पहले कभी अस्पताल में नहीं हुआ था.

यह भी पढ़ें- बोधगया में महिला ने अद्भुत बच्चे को दिया जन्म, देखने लोगों की जुटी भीड़

"इलाज चल रहा था. फिर पता चला कि पांच बच्चे हैं. 3 बेटी और 2 बेटा हुआ है. हमलोग बहुत खुश हैं."- परिजन

शहर के वार्ड नंबर 28 के इस्माइल शाहिद तकिया मुहल्ला निवासी फूलजहां खातून सिवान सदर अस्पताल में दूसरी बार मां बनी हैं और उनके घर खुशियां आई है. पहले से उनकी एक 4 वर्ष की बेटी है. फूलजहां की शादी गोपालगंज जिला के थावे थाना क्षेत्र के अरना गांव निवासी मो. झुना के साथ 5 वर्ष पहले हुई थी.

फूलजहां खातून का पति पहले विदेश में काम करता था लेकिन लॉकडाउन की वजह से घर लौट आया और यहीं पर मजदूरी का काम करता है. सभी बच्चों को आईसीयू वार्ड में रखा गया हैं.फिलहाल डॉक्टर पूरी नजर बनाए हुए हैं.

Last Updated : Oct 28, 2021, 11:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.