ETV Bharat / state

बारिश से बस डिपो हुआ जलमग्न, यात्रियों को हो रही हैं परेशानियां

author img

By

Published : Oct 1, 2019, 1:17 PM IST

बस स्टैंड में यात्री शेड ना होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है. बरसात के मौसम में यात्री किसी दुकान में सहारा लेकर अपनी बस के खुलने का इंतजार करते हैं.

सीवान में बारिश के कारण बस डिपो में जल जमाव

सिवान: जिले में लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश से यहां का इलाका जलमग्न हो गया है. शहर के मौलाना मजहरूल हक बस स्टैंड में जल निकासी की सही व्यवस्था नहीं होने के कारण यात्रियों और बस कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के बाद बस स्टैंड का परिसर में जलजमाव हो गया है.

बस स्टैंड पर हुआ जलजमाव
दरअसल, जिले का बस स्टैंड सड़क से करीब डेढ़ फीट नीचे है और इस कारण सड़कों का पानी बस स्टैंड में आकर लग जाता है. जिससे जलजमाव की समस्या बन जाती है. बस डिपो के कर्मचारी रामेश्वर प्रसाद का कहना है कि हमे बसों को पानी में ही खड़ा करना पड़ता है. बारिश के बंद होने के बाद एक-दो दिन तक हालत में कोई सुधार नहीं हो पाया है. क्योंकि जल निकासी की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है. उन्होंने कहा पानी बहने के लिए नाला बनाया गया है, लेकिन नाला लेवलिंग सही नहीं होने के कारण पानी नाला से होकर नहीं निकल पाता है. वहीं नाला जाम होने के कारण जलजमाव की समस्या बनी रहती है.

जलजमाव से यात्रियों को हो रही हैं परेशानियां

यात्रियों को हो रही है परेशानी
संचालन परामर्शी रामाज्ञा प्रसाद ने कहा कि बस स्टैंड में यात्री शेड ना होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है. बरसात के मौसम में यात्री किसी दुकान में सहारा लेकर अपनी बस के खुलने का इंतजार करते हैं. उन्होंने कहा कि बस स्टैंड में चारों तरफ कूड़े का अंबार लगा रहता है जो बारिश में भीगने से और ज्यादा महकता है. लेकिन नगर परिषद इसकी सफाई कराने में असफल साबित हो रहा है.

rain in Siwan
बस डिपो हुआ जलमग्न
Intro:बारिश से बस डिपो जलमग्न

सिवान।

सिवान में लगातार हो रही रुक रुक के बारिश से सिवान जलमग्न हो गया है. वही शहर के मौलाना मजहरूल हक बस स्टैंड में जल निकासी की उचित व्यवस्था के अभाव में यात्री और बस कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पिछले दिनों से हो रही बारिश के बाद बस स्टैंड का परिसर झील में तब्दील दिख रहा है. दरअसल बस स्टैंड सड़क से करीब डेढ़ फिर नीचे है और इस कारण सड़कों का पानी बस स्टैंड में आकर लग जाता है जिससे जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.





Body:बस डिपो के कर्मचारियों का कहना है कि हमे बसों को पानी में खड़ी करना हमारी मजबूरी है.वही बारिश के बंद होने के बाद एक-दो दिन तक हालत में कोई सुधार नहीं हो पाता है क्योंकि जल निकासी की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है. पानी बहने के लिए नाला बनाया गया है लेकिन नाला लेवलिंग सही नहीं होने के कारण पानी नाला होकर नहीं निकल पाता है. वही नाला जाम होने के कारण जलजमाव की समस्या बनी रहती है.वही डिपो के कर्मचारी भी मानते हैं कि बस स्टैंड में यात्री शेड नहीं होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है बरसात के मौसम में यात्री किसी दुकान में सहारा लेते नजर आ रहे हैं वही बस स्टैंड में चारों तरफ कूड़े का अंबार दिखाई दे रहा है पर नगर परिषद इसे सफाई कराने में असमर्थ है.

बाइट- रामेश्वर प्रसाद (बुकिंग प्रभारी)
रामाज्ञा प्रसाद- (संचालन परामर्शी बिहार राज पथ परिवहन निगम)
सोनू गिरी- (यात्री)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.