ETV Bharat / state

सिवान में चोरी करती महिला का वीडियो सोशल मीडिया हो रहा वायरल

author img

By

Published : Jul 30, 2022, 6:49 PM IST

सिवान में एक महिला का पैसा चोरी करते वीडियो (Video of woman stealing cash)सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा (viral on social media) है. गल्ला दुकान से पैसे चोरी करते महिला सीसीटीवी में कैद हो गई है. मामला नगर थाना क्षेत्र ले गल्ला पट्टी का है.

चोरी करती महिला सीसीटीवी में कैद
चोरी करती महिला सीसीटीवी में कैद

सिवान : दुकान के काउंटर से पैसे चोरी करती एक महिला का वीडियो (Video of woman stealing cash) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा (viral on social media) है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सिवान शहर के गल्ला पट्टी बाजार में स्थित एक गल्ले की दुकान में दो दिन पहले एक महिला एक बच्चे के साथ आई ती जिसे वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है.


दुकानदार के नहीं होने का उठाया फायदा : दुकानदार दुकान पर नहीं था. इसी का फायदा उठाकर महिला चोर धीरे-धीरे कैश काउंटर की तरफ बढ़ने लगती है. वह पैसे रखने वाले काउंटर को एक-एक कर खोलती है. उसके बाद से उसमें रखे पैसे निकाल कर अपने कपड़े में छुपा लेती है. इसके बाद आराम से धीरे-धीरे चली जाती है. ये पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद है.


इतने पैसे की हुई चोरी : दुकानदार जब दुकान पर आया तो कैश काउंटर खुला था. जब उसने चेक किया तो देखा कि उसमें रखे हुए पैसे नहीं हैं. आसपास के लोगों से पूछताछ की, उसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगालने लगा. जिसके बाद महिला चोर की सारी करतूत जो सीसीटीवी में कैद थी सामने आ गई. दुकानदार ने बताया कि कैश काउंटर से 2500 रुपये की चोरी हुई है. दुकानदार ने सीसीटीवी फुटेज को सोशल मीडिया में वायरल करा दिया है. दुकानदार ने बताया कि वह महिला कहां की है, इसकी पहचान नहीं हो सकी है.

ये भी पढ़ें :- Gopalganj Crime: दुकानदार ने महिला चोरों को रंगेहाथ पकड़ा, पुलिस के किया हवाले



इस पूरे मामले पर जब नगर थाना के प्रभारी प्रकाश पंडित से जानकारी ली गई तो उन्होंने ने कहा कि यह मामला अभी उनके संज्ञान में नहीं आया है. कोई आवेदन आता है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें :- VIDEO: बेतिया की महिला चोर गिरोह का खुलासा, CCTV में कैद हुई चोरी की पूरी वारदात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.