ETV Bharat / state

सिवान में शादी समारोह में बारात के ऊपर गिरी छत, दो की मौके पर मौत, दो दर्जन लोग घायल

author img

By

Published : Jun 8, 2022, 11:06 PM IST

सिवान से दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है. जहां पल भर में खुशी का माहौल गम में बदल गया. जिले के सिसवन थाना क्षेत्र में शादी समारोह के दौरान बारातियों के उपर छत गिर गई (Roof Fell Over Procession In Wedding Ceremony). जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, करीब दो दर्जन से अधिक घायल हो गये. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

शादी समारोह में बारात के ऊपर गिरी छत
शादी समारोह में बारात के ऊपर गिरी छत

सिवान: बिहार के सिवान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक शादी समारोह में बारातियों के ऊपर छत गिरने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई (Two Died Due To Roof Collapse At Wedding Ceremony). वहीं, करीब दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. सभी को इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर किए जाने की भी खबर है. घटना सिसवन थाना क्षेत्र के भगर गांव की है.

ये भी पढ़ें-मोतिहारी: सदर अस्पताल के सेंट्रल स्टोर की छत गिरी, लाखों की दवाईयों के नुकसान का अनुमान

बारातियों के ऊपर गिरी छत: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि हसनपुर प्रखंड के धूम नगर से सिसवन थाना क्षेत्र के भगर गांव निवासी नन्दकिशोर यादव के लड़की की बारात आई हुई थी और गांव के लोग छत पर खड़े होकर बारातियों को देख रहे थे. इसी दौरान छत अचानक से भड़-भड़ाकर गिर गई और दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना में दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दो लोगों की घटनास्थल पर मौत: बताया जा रहा है कि घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. खुशी के इस माहौल में लोगों की चीख-पूकार शुरू हो गई. आनन-फानन में घायल लोगों को सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, कई घायोलों को प्राथमिक उपचाल के बाद पटना रेफर किए जाने की बात बतायी जा रही है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.