सिवान कचहरी स्टेशन के केबिन पर बड़ा हादसा टला, गेटमैन की सूझबूझ से टला हादसा

author img

By

Published : Aug 27, 2022, 10:41 PM IST

Siwan Kachari station
Siwan Kachari station ()

सिवान कचहरी स्टेशन से खुलने ही वाली थी. इसी दौरान गेटमैन ने गेट बंद कर दिया गेट बंद होने के दौरान ही एक तेज रफ्तार कार गेट से टकराती हुई रेलवे ट्रैक के ऊपर जाकर खड़ी हो गई. इसी दौरान गेट दोनों तरफ से गिर गया. गेटमैन की सूझबूझ से हादसा टला. पढ़ें पूरी खबर..

सिवानः बिहार के सिवान में एक गेटमैन की सूझबूझ से एक बड़ी दुर्घटना होते होते बच गई. बता दें कि गेट बंद करने के पहले एक अनियंत्रित कार गेट के अंदर जबरन प्रवेश कर गया. इसके बाद गेट बंद (Railway Accident Stopped In siwan By Gateman) कर दिया. हालांकि चाबी फंसने से पूर्व ही गेटमैन ने सूझबूझ दिखाते हुए वापस गेट को खोल दिया, जिसकी वजह से एक बड़ा रेल हादसा टल गया. मौके पर लोगों ने गेटमैन की तारीफ की.

पढ़ें-नरकटियागंज रेलखंड पर बड़ा रेल हादसा टला, बाल-बाल बचे यात्री

"गेटमैन ने बताया कि "अगर ट्रेन थोड़ी और आगे आ गई होती तो चाबी फस जाता, जिसकी वजह से गेट खोलने में उसे दिक्कत होती और एक बड़ी दुर्घटना घटित हो जाती. जिस ट्रैक पर कार खड़ी थी उसी ट्रैक पर सवारी गाड़ी आने वाली थी."-धनुक कुमार, गैटमेन

जबरदस्ती ट्रैक पर पहुंच गई थी कारः मामला सिवान कचहरी स्टेशन के समीप रेलवे फाटक का है. तस्वीरों में देख सकते हैं कि एक अनियंत्रित कार गेट गिरा रहे गेट को जबरदस्ती ठोकर मारते हुए अंदर घुस गया और रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया. जैसे ही कार समपार फाटक के भीतर लाइन पर पहुंचा आसपास खड़े लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.

गेटमैन की तत्परता से टला हादसाः सभी लोग चिल्लाने लगे और गेटमैन को वापस गेट खोलकर कार को बाहर करने की बात करने लगे. इस दौरान गेटमैन और कार चालक के बीच काफी देर तक तीखी बहस हुई. इसके बाद गेटमैन ने तत्परता दिखाते हुए स्टेशन से ट्रेन आने से पहले ही गेट को खोल दिया और वापस कार को रेलवे ट्रैक से हटाया.

ट्रैक पर आनेवाली थी कारः बता दें कि पैसेंजर ट्रेन सिवान कचहरी स्टेशन से खुलने ही वाली थी. इसी दौरान गेटमैन ने गेट बंद कर दिया हालांकि गेट बंद होने के चंद सेकेंड के भीतर ही एक तेज रफ्तार महिंद्रा कार गेट से टकराती हुई रेलवे ट्रैक के ऊपर जाकर खड़ी हो गई. इसी दौरान गेट दोनों तरफ से गिर गया.

पढ़ें-सासाराम स्टेशन के पास डिरेल हुई मालगाड़ी, आवागमन बाधित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.