ETV Bharat / state

Siwan Crime News: वार्ड पार्षद के हत्यारे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ममेरे भाई ने किया था मर्डर

author img

By

Published : Mar 1, 2023, 3:33 PM IST

सिवान में वार्ड पार्षद हत्याकांड (Siwan Crime News) को पुलिस ने सुलझा लिया है. 48 घंटे के अन्दर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. हत्यारा मृतक का ममेरा भाई बताया जा रहा है. पुरानी जमीन विवाद में इस मर्डर को अंजाम दिया गया. पढे़ं पूरी खबर...

वार्ड परिषद का हत्यारा गिरफ्तार
वार्ड परिषद का हत्यारा गिरफ्तार

सिवान: बिहार के सिवान जिले में वार्ड परिषद हत्याकांड (Ward Parishad Case In Siwan) को पुलिस ने 48 घण्टे के भीतर उद्भेदन करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि सिवान में बीते 27 फरवरी को एमएच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 17 के पार्षद नईम अशरफ की गोली मार हत्या कर दी गई थी.

ये भी पढ़ें- Siwan Crime News: हथियार के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार, आपराधिक घटना की साजिश नाकाम

वार्ड परिषद का हत्यारा गिरफ्तार : मिली जानकारी के अनुसार वार्ड परिषद के हत्यारे अपराधकर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के बाद अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज पुलिस ने त्वरित गति से अनुसंधान किया और घटना घटित होने के 48 घंटे के अंदर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया. क्रिमनल की पहचान एमएच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र के ही मृतक का ममेरा भाई है.

48 घंटे के अंदर हत्यारा गिरफ्तार : सिवान पुलिस अधीक्षक ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि- "हत्यारे ने वार्ड सदस्य 17 नईम अशरफ को उस वक्त गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था जब वह गांव से ही मिलाद सुनकर घर लौट रहे थे."

मृतक का ममेरा भाई ही निकला हत्यारा : पुलिस के अनुसार मिलाद सुनकर घर लौट रहे वार्ड पार्षद नईम अशरफ को उसके ममेरे भाई जो पड़ोस में ही रहता है, उसी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिसिया जांच में घटना के कारण पुरानी जमीन विवाद बताया जा रहा है. पकड़े गए अपराधी का नाम जमाल अहमद उर्फ डब्लू मियां पिता सब्बीर अहमद है जो एमएच नगर थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव का ही निवासी है और मृतक का ममेरा भाई लगता है.

जमीन विवाद में हत्या को दिया गया अंजाम : पुलिस ने जमाल अहमद उर्फ डब्लू मियां के पास से एक देसी पिस्टल एवं तीन गोली बरामद किया है. गौरतलब है कि वार्ड परिषद की हत्या के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणो ने सड़क जाम कर आगजनी की थी और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की पुलिस ने मांग की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.